EducationHimachal

World Press Day: अहम भूमिका निभा सकती हैआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: केके शर्मा

 

  • राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जोगिंद्रनगर में पत्रकारों से रूबरू हुए एसडीएम

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। एसडीएम जोगिंद्रनगर कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में उच्च स्तर पर निर्णय क्षमता निर्माण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक अहम भूमिका अदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यापक इस्तेमाल से जहां बड़े स्तर पर डेटा एनालिसिस कर समस्या के व्यापक समाधान एवं निर्णय लेने में कारगर भूमिका निभा सकती है, तो वहीं रोजमर्रा से लेकर विभिन्न कार्यों में भी इसका व्यापक इस्तेमाल होने से विभिन्न सेवाओं के निष्पादन में सुविधा भी हो रही है। जोगिंद्रनगर में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों से रूबरू होते एसडीएम ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर युग का ही एक विकासक्रम है तथा इस तरह की नई-नई तकनीकें हमारी जीवनशैली का हिस्सा बनती जा रही हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे व्यापक इस्तेमाल के कारण यह हर पहलू को छूने का काम कर रही है। वास्तव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मशीनों या कंप्यूटर द्वारा प्रदर्शित या नियंत्रित किया गया इंटेलिजेंस है तथा आज के दौर में यह हमारे जीवन के प्रत्येक हिस्से में किसी न किसी रूप में शामिल है। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर बैंकिंग, सिक्योरिटी, शोध इत्यादि के क्षेत्र शामिल हैं। उन्होने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से अब हमारा मीडिया का क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है तथा किसी न किसी रूप में मीडिया व जनसंचार के क्षेत्र में भी इसका व्यापक इस्तेमाल होने लगा है। इससे पहले सहायक जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार जसवाल ने मुख्यातिथि एवं मीडिया कर्मियों का स्वागत करते हुए भारतीय प्रेस परिषद द्वारा इस वर्ष चर्चा के लिए सुझाए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया विषय को मीडिया कर्मियों के बीच रखा। संगोष्ठी में भाग लेते हुए प्रेस क्लब जोगिन्दर नगर के अध्यक्ष कैलाश चंद ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मीडिया के क्षेत्र में व्यापक इस्तेमाल को लेकर कुछ शंकाएं हैं जिनका समाधान होना जरूरी है। प्रेस क्लब के सचिव दीपक चौहान ने भी एआई तकनीक का मीडिया के क्षेत्र में दुरूपयोग रोकने तथा वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी सूद ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का दुरुपयोग रोकने की दिशा में सरकार से अहम कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। राजीव बहल ने मीडिया के क्षेत्र में जहां एआई तकनीक को एक जन संचार की दृष्टि से एक क्रांतिकारी कदम करार दिया तो वहीं इसके दुष्परिणामों के प्रति भी आगाह किया। संगोष्ठी में पत्रकार अमित सूद, अभिषेक शर्मा, राजेश शर्मा ने भी अपने विचार साझा किये।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply