EducationNationalPolitics

Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम के सुझावों पर काम करें, बच्‍चों का शैक्षणिक स्‍तर ऊंचा होगाः मंडाविया

 

हाइलाइट्स

  • मंडी के केवी खलियार में सुना परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम
  • कहा, यह‌ कार्यक्रम अभिभावकों के लिए भी शिक्षाप्रद

टीएनसी संवाददाता

मंडी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को मंडी के केंद्रीय विद्यालय खलियार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि यह‍ कार्यक्रम सिर्फ बच्चों तक ही सीमित नहीं, बल्कि अविभावकों के लिए भी शिक्षाप्रद रहा। हमें अपने बच्चों को परीक्षा के तनाव से बाहर करने के लिए  प्रधानमंत्री  द्वारा सुझाए गए टिप्स पर काम करना होगा, तभी बच्चों का शैक्षणिक स्तर ऊंचा होगा। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, मंडी सदर से विधायक अनिल शर्मा सहित अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे। गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी ने छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा की और छात्रों को परीक्षा से जुड़े टिप्स दिए। इससे पूर्व मंडी पहुंचने पर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का आठ अन्य विधायकों के साथ कांगनीधार हेलीपैड पर स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम के साथ वहां मौजूद तमाम बीजेपी नेताओं ने छात्रों के साथ पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण खलियार केंद्रीय विद्यालय प्रांगण में देखा।

 

नेता प्रतिपक्ष बोले,परीक्षा कोई भी हो उसको तनावमुक्त होकर ही देंः जयराम

इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो संदेश बच्चों के माध्यम से दिया है, वो हम राजनीतिक लोगों और अविभावकों के लिए भी बहुमूल्य है। आज परीक्षा कोई भी हो उसको तनावमुक्त होकर ही पास किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

 

 

2024 की तैयारी में जुटी भाजपा

बीजेपी अभी से मिशन 2024 में जुट गई है। बीजेपी आलाकमान ने मनसुख मंडाविया को मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी के तौर पर केंद्रीय मंत्री संसदीय क्षेत्र का दौरा भी करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया इस दौरे के दौरान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा करेंगे।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply