हाइलाइट्स
- सराज में महिला शक्ति ने कसा वन माफिया पर शिकंजा
- गाड़ी चालक लकड़ी के कागजात नहीं दिखा सका
- वन विभाग की टीम ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया
टीएनसी, संवाददाता
गोहर/मंडी, हिमाचल। हरे भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले वन माफिया पर शिकंजा कसने में महिला शक्ति भी आगे आने लगी है। मंगलवार तड़के कड़ा़के की ठंड में तीन बजे हिमाचल प्रदेश के सराज में महिला मंडल ने वन विभाग के साथ नाका लगाते हुए जंगल से चोरी कर ले जाए जा रहे कायल के 24 स्लीपर एक वाहन से पकड़े हैं। गाड़ी चालक लकड़ी के कागजात नहीं दिखा सका। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और वन विभाग की टीम ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार मंडी जिले की सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह छोटा हाथी संख्या HP66-8441 में खेमचंद पुत्र दयाराम निवासी गांव धवेड़ तहसील बाली चौकी कायल के 24 स्लीपर लेकर थाटा की तरफ से बाली चौकी आ रहा था।
महिला मंडलों और ग्रामीणों को इसकी सूचना थी। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। नाकाबंदी की गई और पुलिस ने वाहन को चेकिंग के लिए रोका। साथ ही लकड़ी के कागजात दिखाने को कहा, लेकिन खेमचंद कागजात नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।