Himachalweatherupdate

Wheather Update: हिमाचल के पहाड़ बर्फ से फ‍िर गुलजार, जलोड़ी दर्रे में सीजन का पहला हिमपात

 

हाइलाइट्स

  • मंडी के शिकारी में भी बर्फ के फाहे गिरे

  • मनाली-लेह दारचा से सरचू के बीच बंद

  • दारचा-शिंकुला सड़क भी बर्फबारी से बंद

  • ग्रांफू-काजा-समदो सड़क पर यातयात बाधित

टीएनसी, संवाददाता


कुल्‍लू/ लाहौल-स्‍पि‍ति। अक्‍टूबर माह में हिमाचल के पहाड़ बर्फ से गुलजार हो रहे हैं। ऊंचे पर्वतों में हो रही बर्फबारी से मैदानों में शीतलहर बढ़ गई है। पहले नवरात्र रविवार को कुल्‍लू के जलोड़ी दर्रे में पहला हिमपात हुआ है। यहां पर लगभग 25 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फ गिरी। वहीं, मंडी के शिकारी देवी में भी बर्फ के फाहे गिरने की सूचना है।

ADVT: A Grand Exhibition 16th to 18th October 2023: RATTAN SARAF & SONS PVT LTD MOTI BAZAR, MANDI 

उधर,  नेशनल हाईवे तीन मनाली-लेह बर्फबारी के चलते दारचा से सरचू के बीच बंद हो गया। इसके साथ दारचा-शिंकुला सड़क भी बर्फबारी से बंद हो गई है। वहीं पुलिस ने शिकुंला में बर्फबारी के चलते फंसे नौ मजदूरों को रेस्क्यू किया है। वहीं नेशनल हाईवे 505 ग्रांफू के रास्ते बर्फबारी के चलते बंद हो गए हैं। ग्रांफू-काजा-समदो सड़क फिलहाल सभी प्रकार के वाहनों के लिए ठप है। हालांकि तांदी-तिंदी, किलाड़-संसारी सड़क में वाहनों की आवाजाही जारी है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने सड़कों की स्थिति को देखकर ही यात्रा करने का आग्रह किया है।

ADVT: The Biggest ever GOLD FESTIVAL 15OCT-15 DEC 2023 BHUSHAN JEWELLERS LOWER BAZAAR SOLAN

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 17 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 18  से मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 15 और 16 अक्तूबर को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति के कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट का असर रहेगा। इस दौरान इन जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी हुई है। शेष जिलों के लिए इस दौरान येलो अलर्ट जारी हुआ है।

navrattan

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply