Well Done: छात्राओं ने भारतीय नारी की खूबसूरती की पहचान साड़ी की परंपरा को रैंप पर बखूबी संजोया

हाइलाइट्स

  • रैंप पर उतरीं छात्राएं, बेटियां के हुनर को मिला अधिमान

  • भट्ठा स्थित माउंट मोर्या स्कूल में फेयरवेल पार्टी का भव्‍य आयोजन

टीएनसी, संवाददाता


जोगेंद्रनगर(मंडी)। फैशन के दौर में कभी पीछे नहीं रहना है, साड़ी तो हर भारतीय नारी का गहना है। इस कहावत पर सही उतरते हुए मांउंट मोर्या स्कूल की छात्राओं ने भारतीय नारी की खूबसूरती की पहचान साड़ी की परंपरा को रैंप पर कैटवका कर बखूबी संजोया। बेहतर प्रदर्शन करने वाली बेटियां को स्कूल प्रशासन ने ताज पहनाकर सम्मानित किया।

रविवार को मांउट मोर्या स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज ठाकुर, प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने बताया कि उच्च शिक्षा हासिल करने के दौरान स्‍टूडेंटस के मानसिक तनाव को दूर करने के स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में बेटियों के साथ बेटों के हुनर को तराशने का अवसर मिला है।

 

स्कूल की बेटियों में शामिल निकिता, रशमी, जीनत, साक्षी, स्नेहा, श्रेया इशिता,मेघा रैंप पर कैटवॉक कर भारतीय महिलाओं के पहनावे के प्रतीक साड़ी को अधिमान दिया। वहीं स्‍कूल के छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बने रहे। जबकि पुश अप गेम, म्यूजिकल चेयर, टाइटल डिस्ट्रीब्यूशन, हुक स्टेप गेम, डेयर गेम, मिमिकरी ने भी आकर्षित किया। सिद्धी , महक, श्रेया और छात्र वीरेन की बेहतरीन प्रस्‍तुतियों को खूब सराहना मिली।

 

मेघा मिस और रुद्राक्ष मिस्‍ट फेयरवेल


मिस्टर व मिस फेयरवेल का चयन भी इस दौरान किया गया। जिसमें मेघा राणा को मिस व रुद्राक्ष मुदगल को मिस्टर फेयरवेल, परवेश ठाकुर को मिस्टर व श्रेया को मिस पर्सनेलिटी व आयुष को मिस्टर व आकांक्षा को मिस प्लस टू के खिताब से नवाजा गया।

 

Leave a Reply