मौसम ने बदली करवट: लाहौल स्पीति, चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू, मैदानी इलाकों में बारिश
हाइलाइट्स
-
रोहतांग टनल के नार्थ पार्टल तक बर्फबारी का दौर रूक-रूक कर जारी
-
भरमौर, पांगी, लक्कड़मंडी, डैन कुंड में गिरी बर्फ और चंबा, बनीखेत, चुराह में बारिश
-
पहली फरवरी तक भारी बर्फबारी और बारिश का अर्ल्ट, 4 तक खराब रहेगा मौसम
टीएनसी, संवाददाता
शिमला/मनाली/ चंबा। मंगलवार हिमाचल प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल ली है। दोपहर बाद से लाहौल स्पीति, चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। रोहतांग टनल के नार्थ पार्टल तक बर्फबारी का दौर रूक-रूक कर जारी है। चंबा जिला के भरमौर, पांगी, लक्कड़मंडी, डैन कुंड में मंगलवार दोपहर बाद बर्फबारी का क्रम शुरू हुआ। वहीं, चंबा, बनीखेत, चुराह में बारिश का दौर जारी है। इसके अलावा हिमाचल में कई स्थानों पर बारिश हो रही है। तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने 1 फरवरी तक अर्ल्ट जारी किया हुआ है। चार फरवरी तक कई स्थानों पर मौसम खराब रहेगा। मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला (शिमला शहर सहित आसपास क्षेत्र), कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर व सिरमौर के कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मैदानी व निचले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा कई मैदानी भागों में अंधड़ व बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी हुआ है। हालांकि, 2 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों को छोड़कर अन्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं। लेकिन, 3 फरवरी को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई भागों में 4 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है। 5 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है।
मौसम खराब रहने दौरान औसत अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान निचले पहाड़ी भागों में सामान्य, जबकि मध्य और ऊंची पहाड़ियों के लिए सामान्य से कम रहने के आसार हैं। जनवरी में प्रदेश के अंदर माइनस 100 फीसदी तक बारिश-बर्फबारी हुई है।
संदीप शर्मा, मौसम वैज्ञानिक शिमला केंद्र
-
रोहतांग टनल के नार्थ पार्टल तक बर्फबारी का दौर रूक-रूक कर जारी
स्थानीय लोगों व पयर्टकों के लिए जरूरी एडवाइजरी
-
मौसम के संबंध में जारी की गई किसी भी यातायात सलाह का पालन करें।
-
संबंधित विभागों द्वारा जारी सलाह और दिशानिर्देशों का पालन करें।
-
अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले अपने मार्ग पर यातायात की जांच करें।
-
बर्फबारी के प्रति संवेदनशील इलाकों का रुख न करें
-
तापमान कम होने के कारण पशुओं को घर के अंदर ही रखें, उन्हें रखने की पर्याप्त व्यवस्था करें।
-
तापमान कम होने की स्थिति में मवेशियों के लिए कृत्रिम प्रकाश एवं तापन की पर्याप्त व्यवस्था करें