National

अंडर -17 किक्रेट प्रतियोगिता : कांगड़ा पंचरुखी की टीम ने जोगिंद्रनगर को दो विकेट से हराकर जीता मैच

 

हाइलाइट्स

  • मैन ऑफ दी मैच का खिताब पंचरूखी के देव को मिला

  • सुजेश्वर राव ने 48 गेंदों में 62 रन का योगदान दिया

टीएनसी, संवाददाता


 जोगिंद्रनगर(मंडी)। मंडी जिला के जोगिंद्रनगर  ऐथलैटिक सेंटर में क्रिकेट अकादमी जोगिंद्रनगर के तत्वावधान से अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को हुई। जिसमें एसआर क्रिकेट अकादमी पंचरूखी और जोगिंद्रनगर अकादमी के बीच खेले गए मैच में पंचरूखी ने जोगिंद्रनगर को 2 विकेट से हरा दिया।

ADVT: A Grand Exhibition 16th to 18th October 2023: RATTAN SARAF & SONS PVT LTD MOTI BAZAR, MANDI 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी जोगिंद्रनगर की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 140 रन बनाए। जिसमें सुजेश्वर राव ने 48 गेंदों में 62 रन का योगदान दिया। वहीं, पंचरूखी के देव ने 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके उपरांत लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंचरूखी की टीम ने 2 ओवर शेष रहते 8 विकेट खोकर 141 रनों का लक्ष्य पूरा करते हुए जोगिन्दर नगर को 2 विकेट से हराकर जीत दर्ज कर दी।

पंचरूखी की टीम के राघव ने 25 ,अनव सूद  ने 23 रनों व देव ने 13 रनों का योगदान दिया । जबकि जोगिंद्रनगर के इज़हार ने 9 रन देकर 3 विकेट और कैरव गुप्ता और सुमित ने  2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ दी मैच पंचरूखी के देव को दिया गया।प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ियों की प्रतिभा तराशने के लिए यह प्रतियोगिता बीते कई दिनों से जारी है। श्रंखला के तहत अभी ओर मैच भी खेले जाएंगे। उन्होने मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों  से मुलाकात कर बधाई भी दी।इस अवसर पर श्रवण कुमार भी ौजूद रहे।


navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply