CrimeHimachal

Una News: पोते को पीटने से रोका तो बहू ने सार ससुर की कर दी पिटाई

हाइलाइट्स

  • ऊना के पंडोगी चौकी क्षेत्र की घटना
  • शिकायत पर बहु के खिलाफ मामला दर्ज

टीएनसी, संवाददाता


पंडोगा/ ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के भदसाली गांव में पोते को पीटने से रोकना दादा-दादी को महंगा पड़ा। गुस्‍साई बहू ने अपने दोनों बुजुर्गों को पीट डाला। शिकायत पर पुलिस ने बहू पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारगांव भदसाली के एक शिकायतकर्ता ने पडोगा चौकी में शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा कि उसकी बहू ने उसके साथ व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर दी है  । शिकायतकर्ता ने के अनुसार करीब साढ़े आठ बजे मेरी बहु (काल्पनिक नाम- सरोज) ने अपने बेटे को मारने का प्रयास किया  मैंने बहू को ऐसा करने से मना किया तो मेरे साथ बहसबाजी शुरू कर दी । चुपाचाप मैं कमरे से बाहर निकल कर खेतों की तरफ जाने लगा तो मेरी बहू एकदम से भाग कर आई और मेरा रास्ता रोक कर मेरे साथ बहसवाजी करने लग पड़ी। मैं फिर वहां से पशुओं के बाड़े के पास चला गया। तभी बहू आई तो लकड़ी की छड़ी से मुझे मारने लगी इसी बीच मेरी पत्नी खेतों से वापिस आई और हम दोनों के बीच खड़ी हो गई। बहू ने हाथ में पकड़ी हुई छड़ी से मुझे मारा, जिससे मेरे नाक के पास चोट आई हैं। मेरी पत्‍नी को भी इस दौरान चोट लगी है। पुलिस के अनुसार सास-ससुर का मेडि‍कल करवाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply