Shimla News: शिमला में मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत
हाइलाइट्स
- दोनों मजदूर नेपाल के रहने वाल
- रेत निकालने के लिए कर रहे थे खुदाई
- बीती रात को घटना सूचना पुलिस को आज मिली
टीएनसी, संवाददाता
शिमला। बसंतपुर क्षेत्र में नोटीखड्ड में सड़क किनारे खुदाई के दौरान दो मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई है। रेत निकालने के लिए यह मजदूर खुदाई कर रहे थे , इसी दौरान मलबे में दब गए। यह घटना बीती रात की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को सुन्नी पुलिस थाना को इसकी सूचना मिली।
इसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जेसीबी की मशीन की मदद से मलबे को हटाया गया। देर शाम तक यह सर्च अभियान चला और आठ बजे के करीब मलबे से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को करवाया जाएगा। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। इसके अलावा इनका कोई भी रिश्तेदार मौके पर नहीं पहुंचा था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।