accidentHEALTH

Shimla News: ठियोग में तीन म‍ंजिला मकान में आग,  बुजुर्ग की झुलसकर मौत

हाइलाइट्स

  • आधी रात पेश आया हादसा, दो मवेशी भी जिंदा जले

  • आग के कारणों को तलाश रही पुलिस, प्रशासन मौके पर

टीएसनसी, संवाददाता


ठियोग(शिमला)। ठियोग के देहा ग्राम पंचायत घोरना में  आधी रात को भीषण अग्रिकांड में तीन मजिला मकान में आग लगने से उसमे मौजूद एक बुजुर्ग की जलकर मौत हुई है। दो मवेशी भी झुलसकर मरे हैं। हादसा रविवार आधी रात का है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा जिया। मृतक की पहचान 75 वर्षीय जयराम पुत्र रत्ती राम के रूप में हुई है। प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत बचाव कार्य जारी है। मकान नरेंद्र सिंह का बताया जा रहा है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply