HimachalNational

कल अवकाश, स्‍कूल-कालेज और सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद, सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम स्‍थगित

 

हाइलाइट्स

  • शिमला में राम मंदिर कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सीएम ने की घोषणा

  • सभी लोगों को घरो में दिये जलाने का आग्रह, जाखू में बनेगर भी 111 फीट ऊंची श्री राम की प्रतिमा

टीएनसी, संवाददाता


शिमला।अयोध्‍या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के 22 जनवरी को हिमाचल में भी छुट्टी रहेगी। सरकारी कार्यालय, स्‍कूूल- कालेज बंद रहेंगे। वहीं, सोमवार को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम    राजधानी शिमला में राम मंदिर में कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सीएम ने यह घोषण की। उन्‍होंने इस पावल पर्व पर सभी लोगों को घरो में दिये जलाने के लिए कहा है। कहा कि राम किसी पार्टी विशेष के नहीं है। वह इस देश की संस्कृति है। हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है और आज वह भी भगवान राम का आशीर्वाद लेने राम मंदिर पहुंचे हैं। कहा कि केंद्र सरकार ने तो केवल आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी को पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि जाखू में भी 111 फीट ऊंची श्री राम भगवान की प्रतिमा लगाई जाएगी l रविवार को वह शिमला राम मंदिर में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अखंड ज्योत प्रज्वलन के साथ रामचरितमानस पाठ में हिस्सा लेने पहुंचे थे l l

… यह‍ सवाल टाल गए सीएम

हिमाचल प्रदेश से सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने को लेकर किए गए सवाल को मुख्यमंत्री ने सवाल टालते हुए कहा कि आज वह श्री राम के चरणों में है और अखंड ज्योत जलाने राम मंदिर आए हैं।

 

भरमौर में आयोजित होने वाला सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम स्थगित


उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत अवकाश घोषित किए जाने के बाद भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत हेलीपैड भरमौर में आयोजित होने वाले सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि भरमौर में आयोजित होने वाले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जल्द आगामी तिथि निर्धारित की जाएगी। 23 जनवरी को चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत भंजराडू तथा डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत 24 जनवरी को सलूणी में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम यथावत रहेगा।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply