हाइलाइट्स
-
अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, नेपाली और पहाड़ी कंटेंट आपके लिए तैयार रहेंगे
-
हिमाचल, नेपाल, पंजाब और उत्तराखंड से जुड़े कुछ अनुभवी साथी
Editor@AkhileshNewsdesk
thenewscaffee.com का एक साल का सफर बेहतरीन रहा। पाठकों का स्नेह और आर्शीवाद भरपूर मिला। वैब पोर्टल में हिंदी और अंग्रेजी की खबरों को आपने सराहा भी और मार्गदर्शन भी किया। रोज कुछ न कुछ नया सीखा। कंटेंट, डिजाइनिंग के साथ-साथ न्यूज लिंक पर आपके क्लिक की बदौलत thenewscaffee.com का कुनबा और दायरा थोड़ा बढ़ा है। हिमाचल, उत्तराखंड, नेपाल और पंजाब से कुछ पुराने अनुभवी साथी जुड़े हैं और पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी शुरू की गई है।अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, नेपाली और पहाड़ी कंटेंट आपके लिए तैयार रहेंगे। अब thenewscaffee.com English portal रहेगा और आगे का सफर पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी के साथ रहेगा। यदि सफलता मिली तो भविष्य में बड़े टीवी चैनल की तर्ज पर हिमाचल से जुड़े टीवी चैनल को लांच करने के प्रयास रहेंगे।
-
मैं अखिलेश महाजन Portals और न्यूज एजेंसी का Designing/ Content/ Team का ADMIN PART देखूंगा। सोलन के जोगेंद्र कुमार कुमार Overall/ Infrastructure Coordination, Financer/ Finance सोलन के मनीष गर्ग देखेंगे। मयंक तकनीकी सलाहकार होंगे। लीगल एडवाइजर एडवोकेट मनु गुप्ता रहेंगे। वहीं, HR नियति होंगी। शिमला और जीरकपुर में जल्द कार्यालय स्थापित होंगे।
-
पोस्ट हिमाचल आपको ना केवल हिमाचल बल्कि विश्व की महत्वपूर्ण अपडेट्स देता रहेगा। पहले यह प्रयास डिजिटल प्रिंट से होगा। दिलचस्प तथ्य की ताजा खबर कवरपेज के साथ आपतक पहुंचाना हमारा ध्येय रहेगा। कंटेंट के लिए कोई भी संपर्क कर सकता है।
Editor@Newsdesk
करीब 23 साल से लेखन से जुड़कर सीख रहा हूं। अमर उजाला में दो दशक सीखा। कुछ समय के लिए दैनिक जागरण और दिव्य हिमाचल से भी जुड़ा रहा हूं। अमर उजाला में चंबा, शिमला और कांगड़ा (अल्प अवधि) में काम किया। सोलन में छह साल, कुल्लू -मंडी में सात साल बतौर ब्यूरो चीफ टीम लीड कर चुका हूं। वर्तमान में ट्रिब्यून में कंटेंट दे रहा हूं। कोशिश रहेगी की पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी अखबारी लालों की तरह काम न करे। काम करने वालों का ह्रास न हो। न्यूज एजेंसी के सभी एक समान के शेयर होल्डर हों।