हाइलाइट्स
-
टीवी लेते रहे रेस्कयू की पल पल की जानकारी
-
41 श्रमिकों के साथ फंसा है रिवालसर का विशाल
-
सुक्खू बोले मुझे विश्वास, भारत सरकार बचा लेगी
टीएनसी, संवाददाता
रिवालसर (मंडी)। 11 दिन से उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग में फंसे विशाल के सकुशल बाहर निकलने के इंतजार में परिवार के सदस्य टकटकी लगाए हुए हैं। मंडी जिले के रिवालसर की पंचायत डहनु के बंगोट का रहने वाले विशाल की मां उर्मिला समेत परिवार के अन्य सदस्य दिनभर टीवी व मोबाइल फोन पर बेटे को निकालने की जानकारी लेते रहे। उधर, शिमला में सीएम सुक्खू ने कहा कि हम चाहते हैं कि टनल में फंसे हिमाचल और देश के अन्य हिस्सों के मजदूर सुरक्षित अपने घर लौट आएं। वह लोग कई दिनों से फंसे हुए हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार और अन्य रेस्क्यू टीम जल्द से जल्द फंसे मजदूरों को बचा लेंगे।
#WATCH | Shimla: On labourers trapped inside the Silkyara Tunnel in Uttarkashi, Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, "We want the labourers from Himachal and other parts of the country who are stuck in the tunnel to return safely to their homes. They have been stuck… pic.twitter.com/jw9qbifBJu
— ANI (@ANI) November 22, 2023