Uttarkashi Tunnel Rescue: दिन भर विशाल के टनल से सुरक्षित निकलने की खबर के इंतजार में रहे परिजन

 

हाइलाइट्स

  • टीवी लेते रहे रेस्‍कयू की पल पल की जानकारी

  • 41 श्रमिकों के साथ फंसा है रिवालसर का विशाल

  • सुक्‍खू बोले मुझे विश्‍वास, भारत सरकार बचा लेगी

टीएनसी, संवाददाता


रिवालसर (मंडी)। 11 दिन से उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग में फंसे विशाल के सकुशल बाहर निकलने के इंतजार में परिवार के सदस्य टकटकी लगाए हुए हैं। मंडी जिले के रिवालसर की पंचायत डहनु के बंगोट का रहने वाले विशाल की मां उर्मिला समेत परिवार के अन्य सदस्य दिनभर टीवी व मोबाइल फोन पर बेटे को निकालने की जानकारी लेते रहे। उधर, शिमला में सीएम सुक्खू ने कहा कि हम चाहते हैं कि टनल में फंसे हिमाचल और देश के अन्य हिस्सों के मजदूर सुरक्षित अपने घर लौट आएं। वह लोग कई दिनों से फंसे हुए हैं। मुझे लगता है कि भारत सरकार और अन्य रेस्क्यू टीम जल्द से जल्द फंसे मजदूरों को बचा लेंगे।


11 दिनों से सुरंग में फंसा है विशाल
विशाल की मां उर्मिला व दादी गरवधनु ने बताया कि जब तक उनका लाडला सुरंग से सुरक्षित बाहर नहीं निकलता और घर नहीं लौटेगा दिल को तसल्ली नहीं मिलेगी। बुधवार को भी वह बार-बार टीवी और मोबाइल फोन पर आ रहे संदेशों को देखती रही।

41 मजदूरों के साथ फंसा है विशाल
विशाल के पिता धर्म सिंह व चाचा परस राम जो उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में सुरंग से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि 41 मजदूर जो सुरंग में फंसे हैं के स्वजन को कंपनी ने गेस्ट हाउस में ठहराया है, लेकिन उन्हें इंतजार है तो बस विशाल के सुरंग से बाहर आने का। विशाल की माता उर्मिला ने बताया कि उन्हें थोड़ी सी तसल्ली बेटे को देखकर हुई है, लेकिन वह उसके सकुशल लौटने का इंतजार कर रही हैं। उन्हें भगवान पर भरोसा है कि उनका बेटा जल्दी ही घर लौट आएगा।

Leave a Reply