CrimeNational

Terrorist Attack: सैन्य वाहन पर घात लगाकर आतंकी हमला, चार जवानों का बलिदान, तीन घायल

हाइलाइट्स

  • पहले ग्रेनेड दागे, फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं

  • तत्काल जवानों ने मोर्चा संभालते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया

टीएनसी, संवाददाता


पुंछ(जम्‍मू)। दोनाड़ क्षेत्र में थानामंडी -बफलियाल सड़क पर अपने गंतव्य की ओर जा रहे सैन्य वाहन पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है। इस हमले में चार जवान मारे गए हैं। तीन घायल बताए जा रहे हैं। वीरवार आतंकियों के घात लगाकर दो सैन्य वाहनों पर पहले ग्रेनेड दागे, फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। हमले के तत्काल बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। इससे मुठभेड़ जारी है। घटना राजोरी-थन्नामंडी-सुरनकोट रोड पर सावनी इलाके में शाम करीब 3.45 बजे की है। जानकारी के अनुसार डेरा गली से बफलियाज की ओर से 48 राष्ट्रीय राइफल्स के दो वाहन आ रहे थे। इनमें एक जिप्सी तथा दूसरा ट्रक था। राजोरी-थन्नामंडी-सुरनकोट रोड पर सावनी इलाके में पहले से घात लगाए आतंकियों ने सैन्य वाहन देखते ही पहले ग्रेनेड दागा। इससे दोनों वाहनों के रुकते ही आतंकियों ने चारों ओर से घेरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की संख्या चार से छह बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सैन्य वाहन से बफलियाज इलाके से जवानों को लाया जा रहा था जहां बुधवार रात से घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चल रहा था। जम्मू में सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बुधवार रात संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया था।

शहीद हुए जवान


1.नायक बीरेंद्र सिंह (15 गढ़वाल राइफल)
2.नायक करन कुमार (एएससी)
3.राइफल मैन चंदन कुमार (89 आर्म्ड रेजीमेंट)
4. राइफल मैन गौतम कुमार 89 आर्म्ड रेजीमेंट)

 

घायल


1. सिग्नल मैन सुंदीप कुमार (सिग्नल्स)
2.राइफल मैन श्याम सुंदर दास (88 आर्म्ड रेजीमेंट)
3. राइफल मैन टीडी भास्करराव (88 आर्म्ड रेजीमेंट)

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply