Himachal

राष्ट्र निर्माण के लिए विद्यार्थियों में साकारात्मक उर्जा का समावेश लाएं अध्यापक

  • जोगेंद्रनगर की राजकीय पाठशाला खुद्दर में सालाना पारितोषिक वितरण समारोह में प्रदेश कांग्रेस सचिव ने अभिभावकों से भी किया आहवान

टीएनसी, संवाददाता


जोगेंद्रनगर।राष्ट्र निर्माण के लिए विद्यार्थियों में साकारात्म उर्जा का समावेश अध्यापक लाएं तो देश की प्रगति और उत्थान में युवा पीढ़ी की सहभागिता और भी बढ़ेगी। शुक्रवार को राजकीय पाठशाला खुद्दर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करने के बाद प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने कहा कि युवाओं की सहभागिता के बिना किसी भी राज्य व देश का विकास संभव नहीं है। इनकी शारीरिक उर्जा बढ़ाने के लिए साकारात्मक सोच विकसित करना मौजूदा परिवेश के लिए बेहद अनिवार्य है। शुक्रवार को स्कूल मे आयोजित विद्यार्थियों के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए जीवन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार भी युवा पीढ़ी के उत्थान के लिए वचनबद्ध है। लिहाजा शैक्षणिक संस्थान के अभिभावक और अध्यापक भी अपनी भूमिका अदा कर युवा पीढ़ी को उनके निर्धारित लक्ष्य पर प्रोत्साहित करें। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य रेखा देवी ने समारोह के मुख्यातिथि जीवन ठाकुर को टोपी, शॉल व मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया और वार्षिक रिर्पोट पढ़कर स्कूल की उपलब्धियों से अवगत करवाया। करीब तीन घंटे के इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिमाचल व देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति पर आधारिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिन्हें मुख्यातिथी की और से पुरस्कृत भी किया गया।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply