EducationHimachalNational

शिक्षक दिवस: हिमाचल के 13 टीचरों को मिलेगा स्टेट अवॉर्ड, ट्राइबल जिले से कोई नहीं

हाइलाइट्स

  • राजभवन में राज्यपाल करेंगे सम्मानित
  • विजय कुमार को दिल्ली में मिलेगा नेशनल अवार्ड
  • 10 शिक्षकों का चयन इनके आवेदन के आधार पर
  • तीन टीचरों का शिक्षा विभाग की चयन कमेटी की सिफारिश

टीएनसी, संंवाददाता


शिमला। शिक्षक दिवस पर हिमाचल में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 13 शिक्षकों को प्रदेशस्‍तरीय सम्‍मान मिलेगा। कांगड़ा जिला इंदौरा मोहटिल स्कूल के विजय कुमार को दिल्ली में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। चयनित शिक्षकों को कल राजभवन शिमला में होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल प्रदान करेंगे।​ अवॉर्ड के लिए 10 शिक्षकों का चयन इनके आवेदन के आधार पर किया गया है, जबकि तीन टीचरों का शिक्षा विभाग की चयन कमेटी की सिफारिश पर किया है। ट्राइबल जिलों से कोई भी अवार्ड नहीं हैं। हिमाचल के ट्राइबल जिला किन्नौर व लाहौल स्पीति और कांगड़ा से एक भी टीचर को अवॉर्ड के लिए चयनित नहीं किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह ने खासकर जनजातीय जिलों के टीचरों को विशेष तौर पर अवॉर्ड देने के निर्देश दिए थे। मगर, मौजूदा सरकार ने दोनों जनजातीय जिलों के किसी शिक्षक को अवॉर्ड नहीं मिलेगा।

 

इन्हें टीचरों को मिलेगा सम्मान

  • अमर चंद चौहान, (प्रिंसिपल) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी जिला कुल्लू
  • दीपक कुमार, (लेक्चरर बायोलॉजी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा (छात्र)
  • अशोक कुमार (लेक्चरर कॉमर्स) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी (छात्र)
  • किशन लाल (DPE) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा कुल्लू
  • हेमराज (TGT नॉन-मेडिकल), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमरी
  • कमल किशोर (कला अध्यापक) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टयूरी ऊना
  • नरेश शर्मा (हैड टीचर) राजकीय प्राथमिक पाठशाला गीरथरी हमीरपुर
  • प्रदीप कुमार (JBT) राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलोह सोलन
  • शिव कुमार (JBT) जीपीएस ककराणा ऊना
  • कैलाश सिंह शर्मा, (JBT) राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला लालपानी शिमला

शिक्षा विभाग की चयन समिति ने इन तीन टीचरों को अवार्ड देने की अनुशंसा की

  • किशोरी लाल (उप निदेशक) CHT देरा परोल हमीरपुर, वर्तमान में उप निदेशक इंस्पेक्शन हमीरपुर
  • दलीप सिंह (लेक्चरर अंग्रेजी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वासनी सिरमौर
  • हरीराम शर्मा (प्रधानाचार्य) राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा शिमला

 

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply