Jogindernagar News: जोगिंद्रनगर अस्पताल से टांडा रेफर मरीज की हार्ट अटैक से बैजनाथ में मौत
हाइलाइट्स
-
उपमंडलीय अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी
-
संसाधनों के अभाव से मरीज की चली गई जान
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर नगर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी ओर स्वास्थ्य संसाधनों के अभाव से फिर एक ओर मरीज की जान चली गई। इससे उपमंडलीय अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा पर सवाल उठा है।शुक्रवार को हार्ट अटैक के मरीज को स्थानीय अस्पताल में संसाधनों के आभाव के चलते केवल प्राथमिक उपचार दिलाकर शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर टांडा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया तो रैफरल के दौरान बैजनाथ के समीप मौत हो गई ।
मृतक 43 साल का मदन लाल गांव कठोगण दुर्गापुर तहसील सरकाघाट जिला मंडी का रहने वाला था। वह, जोगिंद्रनगर शहर के दयान्द भारतीय पब्लिक स्कूल के समीप मंडी पठानकोट हाईवे पर सटे एक पेट्रोल पंप में बीते 18 सालों से कार्यरत था। शुक्रवार दोपहर करीब 12बजकर 30 मिनट पर अचानक सीने में दर्द महसूस होने पर जब स्थानीय अस्पताल में उपचार लिए पंहुचाया गया तो यहां पर तैनात चिकित्सक ने अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं और मौजूद दवा के बलबूते पर यथासंभव उपचार दिलाया। करीब एक घंटे तक मौके पर मौजूद चिकित्सा टीम प्राथमिक उपचार दिलाते रहे लेकिन जीवन रक्षक दवा, मेडिसन व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव के चलते आनन फानन में टांडा मेडिकल अस्पताल रेफर करना पड़ा। स्थानीय अस्पताल की एंबुलेंस से रेफर मरीज ने अभी कुछ किलोमीटर का सफर ही तय किया था कि अचानक तबीयत ओर बिग़ड़ी तो बैजनाथ के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने पेट्रोल कर्मी की मौत की पुष्टि चिकित्सकों ने की।
अगर समय पर नजदीक अस्पताल में हार्ट अटैक के मरीज को उपचार मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। बैजनाथ के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आज शनिवार को अंतिम संस्कार की रस्में पूरी होगी। मदन के पिता की पहले मौत हो चुकी थी। दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया भी हमेशा के उठ गया।
ओम प्रकाश, प्रबंधक पेट्रोल पंप, जोगिंद्रनगर
स्वास्थ्य विभाग की ओर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा के अनूरूप अस्पताल में तैनात चिकित्सक सभी प्रकार के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिला रहे हैं। जिन विशेषज्ञ चिकित्सकों ओर संसाधनों का आभाव उपमंडलीय अस्पताल में बना हुआ है उसे पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। गंभीर मरीजों को ही अस्पताल से ्राथमिक उपचार दिलाकर रैफर किया जा रहा है।
एसएमओ, डा रोशन लाल कोंडल
व्यक्ति की मौत मामले में जांच जारी है शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सोंप दिया है।
निर्मल सिंह, थाना प्रभारी