National

Suicide Bomb Attack : इस्‍लामिक स्‍टेट ने ली काबुल में बम धमाके की जिम्‍मेदारी, 20 की हुई है मौत

 

हाइलाइटस

  • इससे पहले दिसंबर में काबुल के एक बड़े होटल में विस्फोट हुआ था
  • तालिबान के सत्ता संभालने के बाद इस्लामिक स्टेट के हमले बढ़े

 

टीएनसी, एजेंसी

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय के समीप भीषण विस्फोट में 20 लोग मारे गए हैं।  ये एक सुसाइड अटैक बताया जा रहा है।  काबुल में महत्वपूर्ण स्थान पर कुछ हफ्तों में यह दूसरा बड़ा विस्फोट है। इससे पहले दिसंबर में काबुल के एक बड़े होटल में विस्फोट हुआ था। फिलहाल इसकी जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन शक आतंकी संगठन आइएस (इस्लामिक स्टेट) पर है। 2021 में तालिबान के सत्ता संभालने के बाद अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के हमले बढ़ गए हैं। यह संगठन तालिबान के लोगों और शिया समुदाय को लगातार निशाना बना रहा है।

काबुल सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के स्पोक्सपर्सन खालिद जादरान ने ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी फोर्स मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया।ा

भारतीय दूतावास भी रहे हैं निशाने पर
अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास भी निशाने पर रहे हैं। अगस्त 2013 में जलालाबाद में दूतावास पर हमले करने वाले तीन आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया था। इसमें अफगानी सेना के कुछ जवान भी मारे गए थे। उस दौरान अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत अमर सिन्हा ने मारे गए लोगों के परिजन और घायल लोगों से मिलकर सुरक्षा देने का वादा किया था।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply