EducationHimachal

SPU Mandi: लक्ष्य के साथ समय सीमा निर्धारित करने से मिलती है सफलता: एचएस राणा 

 

हाइलाइट्स
  • एसपीयू के दीक्षारंभ समारोह में छात्रों को दिए जीवन में सफलता के टिप्स  
  • छह दिवसीय दिक्षारा कार्यक्रम शुरु,27 सितंबर तक चलेगा

टीएनसी, संवाददाता


मंडी। प्रदेश के दूसरे विश्वविद्यालय सरदार पटेल विश्वविद्यालय में नए छात्रों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम मंडी के आयुक्त एचएस राणा ने बतौर मुख्‍यअतिथि शिरकत की। वहीं पर प्रति कुलपति अनुपमा सिंह ने विश्वविद्यालय के अमृत महोत्सव सभागर में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता की। दीक्षारंभ समारोह भारतीय सांस्कृतिक निधि मंडी चैप्टर के संयोजक नरेश मल्होत्रा और अधिष्ठाता राजेश शर्मा ने नवांगतुक छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्‍यअतिथि एचएस राणा ने अपने संबोधन में कहा कि घर परिवार से दूर विश्वविद्याालय के माहौल में छात्रों को अपने आपको संभालना एक चुनौती है। क्योंकि वे अभिभावको की नजरों से बाहर होते हैं। ऐसे में उनकी स्वयं की जि मेदारी बहुत बढ़ जाती है। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे अपने लिए लक्ष्य को चुनें और उसे पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित करें तभी सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में मन के भटकाव से गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं।

वहीं पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो वीसी अनुपमा सिंह छात्रों को विश्वविद्यालय के माहौल में ढलते हुए पढ़ाई के अलावा अन्य सांस्कृतिक ,खेल एवं साहित्यिक गतिविधियों में शामिल होकर अपने व्यक्तित्व का विकास करने के लिए प्रेरित किया। वहीं पर अधिष्ठाता डाक्टर राजेश शर्मा ने कहा कि जिस विषय को आप पढ़ रहे हैं आप उस विषय के प्रति पूरी तरह से समर्पित हो जाएं। तो वह विषय भी आपका हो जाएगा। इसके अलावा वातावरण में ढलना, समारात्मकता और ऊर्जात्मकता से विद्यार्थी जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है। वहीं पर इंटेक मंडी चेप्टर के संयोजक एवं पूर्व निदेशक आई.बी. ने नए छात्रों से किताबों की संगति में रहने, शिक्षकों, अपने गुरुओं के साथ संवाद करने और नशीली दवाओं से दूर रहने का आग्रह किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने उनसे जीवन में स्पष्ट दृष्टिकोण रखने के लिए अपनी रुचि का विषय चुनने को कहा। गौरतलब है कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में छह दिवसीय दिक्षारा कार्यक्रम शुरु हो गया यह कार्यक्रम 21 से 27 सितंबर तक चलेगा।  कार्यक्रम में मंच का संचालन डा. राकेश शर्मा ने किया।  कुलपति प्रोफेसर अनुपमा सिंह प्रति  और डीन अकादमिक मामलों ने इस अवसर पर छात्रों का स्वागत किया।  उन्होंने छात्रों से आत्मनिर्भर बनने का आग्रह किया और उन्हें अपने वरिष्ठों, शिक्षकों की मदद लेने की सलाह दी और कहा कि उनका कार्यालय उनके लिए हमेशा खुला है। उन्होंने छात्रों से सीखने की जि मेदारी लेने को कहा। उन्होंने सभी अतिथियों, शहर के प्रतिष्ठित लोगों, स्टाफ सदस्यों, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों को अपना समय निकालने और इस समारोह में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विशवविद्यालय के सभी डीन, विभाध्यक्ष, शिक्षक, छात्र एवं गैर शिक्षक उपस्थित रहे।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply