हाइलाइट्स
-
एसपीयू दीक्षारंभ स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम के सकारात्मक परिणाम मिलेंगें: अनुपमा सिंह
-
हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान रंगमंडल की ओर से प्रभावशाली नाटक किया प्रस्तुत
-
21 से 27 सितंबर तक चला दीक्षारंभ कार्यक्रम , डा. गौरव कपूर ने किया मंच संचालन
टीएनसी, संवाददाता
मंडी। सदरार पटेल विवि में छह दिवसीय स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम दीक्षारंभ के समापन समारोह पर एक और द्रोणाचार्य के मंचन से शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार उजागर किया गया। हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान रंगमंडल की ओर से प्रभावशाली नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस नाटक के माध्यम से वर्तमान शिक्षा जगत में व्याप्त भ्रष्टाचार, पक्षपात, राजनीतिक घुसपैठ, आर्थिक एवं सामाजिक दवाबों के चलते नि म्न मध्यम वर्गीय व्यक्ति के असहाय बेबस चरित्र को उद्घाटित किया गया है।
प्रति कुलपति प्रो अनुपमा सिंह ने समापन समारोह के मुख्य अतिथि ले. जनरल सेवानिवृत्त राकेश कपूर और विशिष्ट अतिथि डी के शर्मा का स्वागत किया। मुख्य अथिति राकेश कपूर ने विद्यार्थियों से कड़ा परिश्रम व समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। अनुपमा सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा की निकट भविष्य में ही इस सफल आयोजन के सकारात्मक परिणाम दिखना शुरू हो जाएंगे। उनके अनुसार ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाते हैं बल्कि संकाय सदस्यों व शिक्षकों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए काम करने के लिए प्रेरित और संगठित करते हैं।
छात्र प्रेरक कार्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। जो मुख्य रूप से सहयोग, शासन, समाजीकरण और अनुभव जैसे चार कारकों पर आधारित था। 21 से 27 सितंबर तक चले इस दीक्षारंभ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को नए वातावरण में समायोजित करना और सहज महसूस करवाना तथा उनमें संस्थान के लोकाचार और संस्कृति को विकसित करना रहा। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित हस्तियों, प्रशासन, कला और संस्कृति के लोगों की विशेष बातचीत शामिल रही। जिसमें मानवीय मूल्य, आध्यात्मिक मूल्य, शासन के ज्ञान, अन्य जीव कौशल और छात्र मनोरंजन की गतिविधियां शामिल थी। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को छोटी काशी मंडी के विभिन्न दर्शनीय स्थलों की स्थानीय यात्रा भी करवाई गई। समापन समारोह में मंच का संचालन डा. गौरव कपूर ने संभाला । वहीं डा. ममता शर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया।