National

Solan News: टोल देने को कहा तो स्‍टाफ पर चला दी गोलियां, सभी सुरक्षित, आरोपी गिरफ्तार

हाइलाइट्स

  • कालका शिमला हाईवे पर सनवारा टोल प्‍लाजा की घटना

  • आर्म्‍स एक्‍ट और अटेंप्‍ट टू मर्डर के तहत मुकदमा दर्ज

टीएनसी, संवाददाता

परवाणू(सोलन)। जब टोल देने को कहा तो भड़के युवक ने पिस्‍टल से स्‍टाफ पर गोलियां चला दी। घटना शनिवार दोपहर बाद कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 के सनवारा टोल प्‍लाजा की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच कर अटेंप्‍ट टू मर्डर और आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिस्‍टल लाइसें थी या नहीं, इसकी जांच भी पुलिस कर रही है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा कि टोल पर वाहन यह घटना हुई है। घटना के बाद डीएसपी परवाणू पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे। आरोपी को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply