accidentHimachal

Solan News: गाय को दफनाने गए दो भाइयों की खाई में गिरकर मौत

हाइलाइट्स

  • पैर फि‍सलकर गिर रहे भाई को बचाते वक्‍त दूसरा भी गिरा
  • सोलन अस्‍पताल हो रहा शवों का पोस्‍टमर्टम, पुलिस कर रही जांच

टीएनसी, संवाददाता


सोलन।  कंडाघाट के गांव गौड़ा में गाय को दफनाने गए दाे सगे भाइयों की ढांक से गिरकर मौत हो गई है।  ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को हादसा हुआ है। उनकी गाय मर गई थी। गांव के लोग इकट्ठे होकर उसे दफनाने के लिए गए थे, उसी समय संजीव पुत्र उमादत्त (40) का पैर फिसल गया जिसे बचाने के लिए दूसरे भाई दविंदर (35) ने कोशिश की। लेकिन वह भी संभल नहीं पाए और दोनों भाई ढांक से खाई में गिर गए। जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई। दोनों भाइयों का क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मौके पर है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply