HimachalNational

Solan News: हिमाचल के उद्योगों में आयकर की रेड, हडकंप

 

हाइलाइट्स

  • बीबीएन में कास्‍मेटिक्‍स समेत कुछ उद्योगों में दबिश की सूचना

  • टीम खंगाल रही उद्योगों के रिकार्ड, अधिकारियों कर्मियों में अफरातफरी

टीएनसी, संवाददाता


बद्दी(सोलन)। हिमाचल में कास्‍मेटिक्‍स्‍ समेत अन्‍य उद्योगों में मंगलवार सुबह आयकर विभाग की रेड पड़ने की सूचना है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत काठा स्थित कॉस्मिक न्यूट्राकोस सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड में दबिश की पुष्टि हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्‍स की टीम उद्योगों के रिकार्ड जांच रहे हैं। अनियमितताएं पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना होगा। इस कार्रवाई से अफरातफ़री मच गई है।

उध्‍र, संबंधित उद्योग में काम करने वाले कर्मचारी उद्योग की बिल्डिंग से बाहर निकालकर गेट पर खड़े कर दिए गए। इनकम टैक्स की टीम की 3 गाड़ियां उद्योग के अंदर खड़ी हैं। हैड क्वाटर से आई टीम ने उद्योग का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। इनकम टैक्स की टीम की कार्रवाई कितनी देर चलेगी अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। जबकि इनकम टैक्स की पूरी टीम रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply