CrimeHEALTH

Solan News: नकली पुलिस बनकर आए शातिरों ने  कारोबारी से एक लाख ठगे, तीन गिरफ्तार

हाइलाइट्स

  • शातिराों में एक नाबालिग, तीन को पांच दिन पुलिस रिमांड
  • पीड़ित ने सात सितंबर शातिरों को एक लाख की रकम दी
  • झूठे केस में फंसाने की दी थी धमकी, पुलिस ने की त्‍वरित कार्रवाई

टीएनसी, संवाददाता


अर्की(सोलन)। सोलन के अर्की में नकली पुलिस बनकर आए चार शातिरों ने कारोबारी से एक लाख की ठगी की है। इनमें से एक नाबालिग है।  सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।

पुलिस के अनुसार सुरेंद्र कुमार निवासी अर्की ने शिकायत दी कि उसकी दुकान पर कुछ लोग आए। इसकी जानकारी दुकान में कार्यरत मस्त राम ने दी। उसने बताया कि दुकान में खुफिया पुलिस विभाग में कार्यरत लोग आए हैं और दुकान में पड़े कैश को कब्जे में ले लिया है। उसके बाद मस्त राम से फोन करवाया और जल्दी दुकान में आने को कहा। जब वह दुकान पर पहुंचा तो उन तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट की। उसके बाद एक काले रंग की गाड़ी लेकर वहां पर युवक आया, वह भी उनका साथी था। इन चार व्यक्तियों ने इन दोनों को जबरन गाड़ी में बिठा लिया और कांगरी धार ले गए। वहां जाकर और पैसे की मांग की। कहा कि पैसा नहीं दिया तो न से मार देंगे। पीड़ित व्यक्ति ने सात सितंबर उनको उनकी मांग के अनुसार एक लाख रुपये दिए। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर इस बारे में उसने किसी को भी बताया तो झूठे केस में फंसा देंगे। इसके बाद थाना अर्की में केस दर्ज किया गया। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply