Solan News: चायल में वन तस्करी की लकड़ी और केनोड्रामा पकड़ा
हाइलाइट्स
151 छोटे पीस और 2 किलो 300 ग्राम कोनोड्रामा
पुलिस ने चालक का लिया बयान, मामला दर्ज
चालक बोला, साहब किसी ने घरेलू सामान कहकर दिया था कि सोलन ले लूंगा
टीएनसी, संवाददाता
चायल(सोलन)। चायल से दो किलोमीटर दूर बड़े मोड़ पर वीरवार शाम पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए एक कार से मेपल की लकड़ी के 151 छोटे पीस और 2 किलो 300 ग्राम वन सम्पदा केनोड्रामा पकड़ा है। यह कामयाबी उस समय मिली जब रामपुर जिला शिमला से बारास्ता कुफरी चायल सोलन की तरफ जा रही कार एचपी 64 – 9389 चेकिंग के लिए बड़ेमोड़ के पास रोकी गई । इसकी डिक्की से बैग और बोरी में रखा मान पकड़ा गया । गाड़ी में शुभम नाम का एक व्यक्ति ही था जो गाड़ी चला रहा था ।
उसने मौके पर बयान दिया कि वह सवारी छोड़ने रामपुर गया था तो किसी व्यक्ति ने कहा कि उसके पास यह घरेलू सामान है, सोलन में कोई सामान ले लेगा। उसने पछतावा करते हुए कहा कि भलाई के चक्कर में उससे गलती हो गई ।
पुलिस और वन विभाग आगामी कारवाई कर रहे है । उन्होंने बताया कि पकड़ी गई वन सम्पदा का मूल्य और अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
विजय कुमार, ब्लॉक अधिकारी आरक्षित वन परिक्षेत्र चायल