टीएनसी, संवाददाता
जोगेंद्रनगर।आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर की एक और छात्रा स्मृति अंडर-14 खो खो के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाएगी। 31 जनवरी से चार फरवरी तक आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के बीस से अधिक राज्यों के प्रतिभावान खिलाड़ी हिस्सा लेगें। इनमें मंडी जिला और हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्कूल की खिलाड़ी छात्रा स्मृति भी शामिल है। शुक्रवार को स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले हमीरपुर में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के शिविर में प्रशिक्षण हासिल करेगी। बताया कि यह शिविर 21 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगा। यहां से प्रशिक्षण हासिल करने के बाद जोगेंद्रनगर कन्या पाठशाला की स्मृति राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता के लिए झारखंड के रांची में पहुंचेगी। शुक्रवार को स्कूल पहुंची खिलाड़ी छात्रा स्मृति को प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर, खेल प्रशिक्षक उमेश और मनोहर लाल ने सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ कर्मचारी संजीव गुलेरिया भी मौजूद रहे।