HimachalPolitics

Smart City: धर्मशाला में चलेंगी 15 इलेक्ट्रिक बसें, 9 चार्जिंग स्टेशन स्थापित

 

जानें फायदे

इलेक्ट्रिक बस में 15 से 25 सीटें की होगी व्यवस्था

दिव्यांग व्हील चेयर के साथ बस में बैठ सकेंगे

एयर सस्पेंशन के साथ आरामदायक सफर

प्रदूषण रहित बसें कम समय में हो सकेंगी चार्ज

जहां बड़ी गाड़ियां नहीं जा सकती हैं, वहां पहुंचेंगी ई बसें

टीएनसी, संवाददाता

धर्मशाला। धर्मशाला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने अब तेज रफ्तार पकड़ ली है। यहां 15 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जानी हैं, जिनमें से एक बस एचआरटीसी के बेड़े में शामिल की जा चुकी है। शहर में 9 चार्जिंग स्टेशन भी लगा दिए गए हैं।बहुत जल्द इलेक्ट्रिक परिवहन सुविधा शुरू होने वाली है।  इससे शहर के उन वार्डों में बस सुविधा मिलेगी, जहां बड़ी गाड़ियां नहीं जा सकती हैं। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा  के अनुसार आईटी पार्क के साथ ही अब शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने पर फोकस कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन से धर्मशाला शहर में यातायात को सुगम, प्रदूषण रहित और सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी और शहर स्मार्ट बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।


मैक्लोडगंज बस अड्डे का उद्घाटन जल्द :सुधीर शर्मा

स्मार्ट सिटी योजना के तहत बने मैक्लोडगंज बस अड्डे का भी जल्द ही परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के हाथों उद्घाटन कराया जाएगा। साथ ही धर्मशाला बस अड्डे का शीघ्र निर्माण कर इसे जनता को समर्पित किया जाएगा । पूर्व में सरकार में मंत्री रहते उन्होंने स्मार्ट सिटी की डीपीआर में इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को शामिल किया था।  जल्द ही परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण में मदद करने वाली ये बसें शहर को सही मायने में स्मार्ट बनाएंगी। धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी ने फेम इंडिया योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को तैयार किया है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply