Mandi/Gohar News: सिमरन आत्महत्या मामले में एसएचओ गोहर समेत जांच अधिकारी पर गिरी गाज
हाइलाइट्स
- एसपी मंडी ने एफआईआर में देरी पर की कार्रवाई
- सिमरन के परिजनों को अब जगी न्याय की आस
बिंदर ठाकुर
गोहर (मंडी )। गोहर के चच्योट पंचायत के मानसा गांव के सिमरन आत्महत्या मामले में थाना प्रभारी गोहर और मामले की तहकीकात कर रहे जांच अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। वीरवार शाम को एसपी मंडी ने दोनों को उनके पद से हटा दिया गया है। सिमरन आत्महत्या मामले की जांच में कोताही बरतने पर दोनों पुलिस कर्मियों पर यह गाज गिरी है। एसपी मंडी की इस कारवाई से सिमरन के परिजनों को न्याय की आस जग गई है। एसएचओ निर्मल सिंह की जगह सब इंस्पेक्टर लाल सिंह ने गोहर पुलिस थाना का कार्यभार संभाल लिया है। सिमरन के परिजनों और ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी मंडी सौम्या शाबशिवन ने गोहर पहुंचकर वीरवार को घटना की जांच की थी और सिमरन के परिजनों से उसके घर जाकर मुलाकात की थी। जिसके बाद घटना के सम्बंध में एफआईआर में कई गई देरी को लेकर एसपी ने एसएचओ निर्मल सिंह और जांच अधिकारी विनोद कुमार को पद से हटा दिया है। सिमरन के पिता पूर्ण चंद और चाचा परम् देव ने आरोप लगाया था कि पुलिस उनकी बेटी को मौत के लिए उकसाने वाले युवक को गिरफ्तार नही कर रही है। इनका आरोप था कि पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी एफआईआर दर्ज करने में देरी की गई। जिसको लेकर एसपी ने संज्ञान लेते हुए सिमरन आत्महत्या मामले में बड़ी कारवाई की है। एएसपी मंडी चन्द्र सागर ने एसएचओ गोहर निर्मल सिंह और जांच अधिकारी विनोद कुमार का तबादला होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गोहर पुलिस थाना में महिला पुलिस कर्मियों को आदेश जारी किए गए हैं कि स्थानीय स्कूल और कॉलेज की लड़कियों में कॉन्फिडेंस बिल्ट किया जाए।