HimachalNationalReligion

Shivratri 2023: आज जयपुर के गोकर्णेश्वर महादेव टोंक के रूप में नजर आएंगे बाबा भूतनाथ

हिमाचल की छोटी काशी मंडी में बसे बाबा भूतनाथ के शिवलिंग चढ़े मक्‍खन पर आज जयपुर के गोकर्णेश्वर महादेव टोंक का रूप उकेरा जाएगा। महंत देवानंद सरस्‍वती ने बताया कि गोकर्णेश्वर महादेव टोडारायसिंह (टोंक) राजस्‍थान जयपुर में स्थित है। टोडारायसिंह से दक्षिण की ओर 13 किलोमीटर दूर पहाड़ियों की तलहटी में बनास, डाई नदी के संगम पर मंदिरहै। खासियत यह है कि पर्वत के नीचे गुफा में विराजे हैं महादेव। शिव लिंग पर फूलों की जगह नर मुंड की माला चढ़ी हुई है। किवदंती है कि यहां रावण ने महादेवजी की तपस्या की थी। वैशाख मास में यहा मेला भरता है। अनुष्ठान, यज्ञ, जागरण, सवामणी होते हैं। तीन नदियों के संगम पर होने से इसे प्रयाग तीर्थ के समान माना गया है। यहां पवित्र दह में दाह संस्कार के बाद अस्थियां विसर्जित की जाती है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply