accidentHimachal

Shimla News: चौपाल में जेसीबी के नीचे दबने से 22 साल के युवक की मौत

हाइलाइट्स

  • शिमला के चौपाल में पेश आया हादसा

  • पुलिस ने शुरू की हादसे के कारणों की जांच

टीएनसी, संवाददाता


चौपाल(शिमला)। चौपाल क्षेत्र में एक जेसीबी मशीन के र्घटनाग्रस्त होने से 22 साल के युवक की मौत हो गई है। युवक जेसीबी आपरेटर था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार चौपाल के मड़ावग से जुब्बड़ की तरफ जा रही जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरी। मशीन के नीचे दबने से चालक मनोज शर्मा पुत्र जीत सिंह शर्मा निवासी गढ़ा,डाकघर एवं तहसील नेरवा, 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने शव को जेसीबी के नीचे से निकाल कर सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया जहां पर पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।एसडीएम चौपाल नारायण सिंह चौहान ने हादसे की पुष्टि की है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply