Seraj News: छह परिवार बेघर, 18 कमरों का दो मंजिला स्‍लेटपोश मकान जलकर राख

 

हाइलाइट्स

  • सराज के तुगांधार पंचायत के मझाखल की घटना

  • आग के कारणों का खुलासा नहीं, लाखों का नुकसान

  • चंद मिनटों में लकड़ी का स्‍लेटपोश मकान हुआ राख

टीएनसी, संवाददाता


थुनाग(मंडी)। सराज विधानसभा क्षेत्र के तुगांधार पंचायत के मझाखल में शुक्रवार सुबह आग की घटना से 18 कमरों और चार रसोईघरों वाला दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। इस मकान में छह परिवार रह रहे थे।आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। लाखों के नुकसान का अंदेशा है। सूचना मिलते ही राजस्‍व और पुलिस विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आग के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
सूचना के अनुसार इस स्‍लेटपोश मकान में ओम प्रकाश पुत्र मोहर सिंह, मुकेश कुमार पुत्र मोहर सिंह, शुक्री देवी पत्नी शूप्पी राम, धसोधा देवी पत्नी मोहर सिंह, पुरषोत्‍तम राम पुत्र शूप्पी राम, भूपेंद्र कुमार पुत्र पुरषोत्‍तम राम के परिवार संयुक्‍त रूप से रह रहे थे। बताया जा रहा है कि तुगांधार पंचायत के मझाखल के घर में सुबह आठ बजे अचानक आग लगी। इससे पहले सूचना आसपास के लोगों में फैलती चंद मिनटों में मकान राख हो गया। स्थानीय पंचायत प्रधान हेम राज ठाकुर से मिली जानकारी अनुसार ढाई मंजिला घर में कुल छह परिवार का साझा घर था।

Leave a Reply