हाइलाइट्स
-
फार्मेसी कॉलेज सराज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन
-
कॉलेज के निदेशक सह प्राचार्य प्रोफेसर राजू एल ने किया समापन
टीएनसी, संवाददाता
सराज। राजकीय फार्मेसी कॉलेज सराज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें एनएसएस प्रोग्रामर बलबीर ठाकुर, सुरभिगौतम, तोविंद्र और एसोसिएट प्रोफेसर तारापति राणा के साथ 27 छात्रों ने भाग लिया था। 7 दिनों के शिविर में सभी ने लोगों की सेवा के उत्साह के साथ भाग लिया।
शिविर के पहले दिन एनएसएस प्रोग्रामर के साथ सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने क्षेत्र के जल संसाधनों की सफाई की। एनएसएस शिविर के दूसरे दिन एनएसएस स्वयंसेवकों ने कॉलेज के आसपास के एक किलोमीटर क्षेत्र की सफाई की। शिविर के तीसरे दिन उन्होंने बाजार और आसपास के क्षेत्र की सफाई कर लोगों को जागरूक किया तथा प्लास्टिक एकत्रित किया तथा एकत्रित कूड़े का उचित निस्तारण किया। बाकी तीन दिनों में उन्होंने कॉलेज के दूर-दराज के इलाकों, मुख्य रूप से पर्यटक स्थलों की सफाई की और प्लास्टिक इकट्ठा किया। पर्यटन स्थल को साफ-सुथरा और प्लास्टिक आवरण से मुक्त बना दिया। शिविर के अंतिम दिन सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल के आसपास के क्षेत्र की सफाई की। शिविर के सातवें दिन एनएसएस शिविर का समापन कॉलेज के निदेशक सह प्राचार्य प्रोफेसर राजू एल ने किया।