CrimeNational

Saket Firing Incident:दिल्‍ली के साकेत कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग, वकील की ड्रेस में पति ने पत्नी ने चलाई गोलियां

हाइलाइट्स

  • सुबह वकील की ड्रेस में आए व्यक्ति ने की फायरिंग
  • कुल पांच राउंड फायरिंग में चार महिला को लगे
  • गोली चलाने वाला बताया ज रहा महिला का पति  

टीएनसी, नेटवर्क


दिल्‍ली। साकेत कोर्ट में शुक्रवार सुबह वकील की ड्रेस में आए व्यक्ति ने एक महिला पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला पर 4 गोलियां चलाई हैं। कुल पांच राउंड फायरिंग की गई थी, जिसमें से चार राउंड महिला के ऊपर की गई है वहीं एक गोली वकील अजय सिंह चौहान को लगी है। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार आरोपित व्यक्ति सस्पेंडेड वकील है और जिस महिला को गोली मारी है वह उसकी पत्नी है। दोनों में पहले से विवाद चल रहा था जिस कारण उसने गोली मार दी। फिलहाल । पुलिस मामले की जांच कर रही है।महिला के पति का नाम कामेश्वर कुमार सिंह है और उसी ने महिला पर गोलियां चलाईं।हमलावर को बार काउंसिल से निलंबित किया जा चुका है। पति ने राधा के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई साकेत कोर्ट में चल रही थी।

 

हथियार लेकर कैसे पहुंचा आरोपित

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर आरोपित कोर्ट के अंदर हथियार लेकर कैसे पहुंच गया जबकि एंट्री गेट पर सभी की स्कैनर से जांच की जाती है। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि वकील होने का फायदा उठाकर आरोपित ने सुरक्षा जांच ना करवाई हो और सीधे अंदर पहुंच गया।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply