CrimeNational

रूस का दावा :पुतिन की जान लेने के लिए यूक्रेन ने किया ड्रोन अटैक, तनाव

हाइलाइट्स

  • 9 मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड से पहले रूस ने आरोप
  • कहा, प्रेजिडेंट को मारने की कोशिश, रूस देगा जवाब
  • हमले की जगह और वक्त का चुनाव भी रूस ही करेगा
  • यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर अटैक के अलार्म एक्टिव
  • जर्मनी की ओर से दी गई अमेरिकी पैट्रियट मिसाइल तैनात

टीएनसी, एजेंसी


मास्‍को। 9 मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड से पहले रूस ने आरोप लगाया है कि उनके राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के घर पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमले की कोशिश की है। अटैक के बाद रूस की तरफ से कहा गया है कि हम इसे आतंकी हमला मानते हैं। यह प्रेसिडेंट को जान से मारने की साजिश थी। रूस के पास इस हमले का जवाब देने का अधिकार है। इसके लिए जगह और वक्त का चुनाव भी रूस ही करेगा। रूस की इस धमकी के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर अटैक के अलार्म एक्टिव कर दिए गए हैं। यहां अमेरिकी पैट्रियट मिसाइल तैनात हैं। ये जर्मनी ने यूक्रेन को दी हैं।

उधर, यूक्रेन ने कहा है कि उसका क्रेमलिन में हुए ड्रोन अटैक से कोई ताल्लुक नहीं है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर जे़लेंस्की के प्रवक्ता ने कहा है कि यूक्रेन का फ़ोकस रूसी कब्ज़े से अपनी भूमि को छुड़ाना है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply