DevelopmentHEALTHHimachal

रोटरी इंटरनेशनल : देश के विकास सामाजिक सौहार्द व विश्व शांति सबसे बड़ी प्राथमिकता : विपिन बसिन

 

हाइलाइट्स  

  • मंडी के जोगेंद्रनगर में पंहुचे रोटरी 3070(पंजाब हिमाचल ओर लद्दाख ) के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर
  •  क्षेत्र प्रस्तावित प्रोजेक्ट की समीक्षा कर बजट उपलब्ध करवाने का का भी ऐलान

  • बोले विश्व में शिक्षा ,स्वास्थ्य ओर रोजगार की राह आसान कर रहा रोटरी फाउंडेशन

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। रोटरी इंटरनेशनल 3070 हिमाचल, पंजाब ओर लद्दाख के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन बसिन ने कहा देश के विकास समाजिक सोहार्द विश्व शांति फाउंडेशन की सबसे बड़ी प्राथमिकता रही हैं। 120 से देशों ओर हिमाचल प्रदेश,पंजाब समेत लदाख के अधीन 125 रोटरी की शाखाओं में लंबे समय से क्लब सेवा और विकास के कार्यों के जरिए सामाजिक बदलाव की कोशिश कर रहा है। बुधवार को मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में रोटरी क्लब के कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन बसिन ने कहा कि देश में क्लब का जोर शिक्षा, स्वास्थ्य व जागरूकता से लेकर लोगों के विकास और सामाजिक सौहार्द व शांति पर भी अधिक रहता है। इसके लिए समाज के लगभग हर क्षेत्र और प्रोफेशन से सफलतम और अग्रणी लोग क्लब की सदस्यता के लिए चुने जाते हैं। जोगेंद्रनगर रोटरी क्लब को बताया कि सदस्यों की जिम्मेदारी होती है कि समाज के उत्थान में उनकी सहभागिता हो। इसके लिए देशभर सभी सदस्य सेवा भाव से जुटे रहते हैं। उन्होंने रोटरी क्लब के अब तक जनहित में किये कार्यों की समीक्षा की ओर प्रस्तावित प्रोजेक्ट के बजट उपलब्ध करवाने का भरोसा भी दिलाया। पूर्व की गतिविधियों की सराहना करते हुए सदस्यों को बधाई दी।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में दस हजार लोगों मिला लाभ : एन आर बरवाल


रोटरी क्लब जोगेंद्रनगर की ओर से आयोजित 100 शिविरों बीते नो सालो स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगभग दस हजार लोगों को लाभ दिलाया गया।यह जानकारी बुधवार को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन बसिन को देते हुये अध्यक्ष एन आर बरवाल ने बताया मोतियाबिंद के अपरेशन कराने की तैयारी से लेकर साल 2015 से 2023 तक कई चरणों में 16 से अधिक मेजर ऑप्रेशन के माध्यम से करीब पांच सों मरीजों को गंभीर बिमारियों से मुक्त करवाया गया पौधरोपण और रक्तदान के कार्य भी लगातार चलते रहते हैं। आधुनिक उपकरण सरकारी अस्पतालों क्लब की ओर से उपलब्ध करवाने के बाद स्थानीय अस्पताल में अब हृदयरोगियों की चिकित्सा के लिए ईसीजी सेवाओं को भी जल्द शुरू करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों के दिल में छेद होने की स्थिति में क्लब की ओर से उनका नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाता है। दिव्यांग बच्चों के लिए नियमित रूप से कैंप लगाकर उन्हें उपकरण देने व उनका ऑपरेशन व अन्य उपचार कराने का काम क्लब निरंतर कर रहा है। 35 किशोियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए वैक्सीन ओर डायबिटीज की बीमारी से लोगों को राहत दिलाने के के लिए भी क्लब लगातार कैंप लगा कर उपचार करा रहा है। वरिष्ठ रोटेरियन एवं पूर्व में अध्यक्ष रहे अजय ठाकुर, रामलाल वालिया,मेजर जीएस बरवाल ने बताया स्कूलों में अवाशयक संसाधनों की व्यवस्था स्कूलों में बच्चों को खाने से पहले और शौच के बाद हाथों की निश्चित रूप से सफाई करने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ रोटरी क्लब की ओर से जगह-जगह वॉटर फिल्टर प्लांट लगाकर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी क्लब ही संभालता है। वहीं महिलाओं को रोजगार दिलाने की भी कोशिश होती है। स्कूली छात्राओं को सेनेट्री नेपकिन के प्रति भी रोटरी क्लब जोगेंद्रनगर के सदस्य लगातार जागरूक कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 50 शिक्षकों ओर 45 वरिष्ठ नागरिकों को भी रोटरी क्लब जोगेंद्रनगर ने सम्मान दिलाया हैं ।करीब 20 हजार डालर भी रोटरी इंटरनेशनल फाउंडेशन को भेंट किये हैं।

रोटरी अवार्ड से सम्मानित किये जांबाज वनरक्षक


मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में हिमाचल पंजाब ओर लद्दाख के 125 रोटरी क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन बसिन ने वन मंडल जोगेंद्रनगर के दो जांबाज वनरक्षक सपना ठाकुर ओर कुलविंदर को रोटरी अवार्ड से नवाजा। अवार्ड हासिल करने वाले वन रक्षकों ने बीते कुछ दिन पहले मंडी पठानकोट हाईवे पर हराबाग के समीप सड़क दुघर्टना में घायलों को त्वरित उपचार दिलाकर उनकी जान बचाने के इस नेक कार्य की सराहना भी की । समारोह के दोरान रोटरी की सदस्यता ग्रहण करने वाले कर्नल एन के शर्मा, सुधीर शर्मा, हरीश गोस्वामी,रीता गुप्ता को रोटरी पिन से सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में राज ठाकुर, राकेश धरवाल,अमर सिंह जसवाल, सुरेंद्र ठाकुर, प्यार चंद मंहंत,विनोद राठोर, सुशील ,रमेश पठानिया डा अनिल ौहान ,रंजीत कटोच,लोमा धरवाल, अर्चना वालिया,सरला ठाकुर,टेक चंद सकलानी,शशि सकलानी भी मौजूद रहें।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply