हाइलाइट्स
- अस्पताल में दस दिन बाद लौटी स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक
- ओपीडी का ताला खुलते ही उमड़ पड़ी महिलाओं की भीड़
- दूसरी विशेषज्ञ चिकित्सक से भी कार्यभार संभालने की मांग
राजेश शर्मा
जोगिंद्रनगर(मंडी)। नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर की एक महिला गायनी विशेषज्ञ चिकित्सक के अवकाश से लौट आने पर सोमवार को गर्भवती महिलाओं को उपचार मिलना शुरू हुआ है। लेकिन महिलाओं की बेहताशा भीड़ से कुछ महिलाओं को घंटों इंतजार भी करना पड़ा। ऐसे में अवकाश पर चल रही दूसरी विशेषज्ञ चिकित्सक से भी कार्यभार संभालने की मांग मरीजों व तीमारदारों से उठने लग पड़ी है।
परेशानी 01
150 के करीब महिला मरीज उपचार के लिए पहुंची
सोमवार को अकेले गायनी ओपीडी में ही 150 के करीब महिला मरीज उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचे थे। अधिक भीड़ के चलते इनमें कुछ महिलाओं को कई घंटों के बाद कतारों में लगकर उपचार हासिल करना पड़ा। अस्पताल की सामान्य ओपीडी में भी महिला मरीज उपचार के लिए पहुंचे थे।
परेशानी 02
करीब 400 की रही कुल ओपीड़ी
करीब 400 मरीजों का पंजीकरण सोमवार को दोपहर चार बजे तक हो चुका था। जिन्हें अन्य ओपीडी में मौजूद चिकित्सकों ने उपचार दिलाया। बता दें कि उपमंडलीय अस्पताल में गायनी रोग की ओपीडी में दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों के अवकाश के चलते महिला मरीजों को उपचार के लिए टांडा, मंडी अस्पतालों की भी दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ रहा था।
परेशानी 03
बाल रोग की ओपीडी में ताला: बिना उपचार लौटे मरीज
सोमवार को बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की ओपीडी में दोपहर 12 बजे के बाद भी ताला लटका हुआ देखकर काफी मरीज बिना उपचार ही लौट आए। अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में गंभीर मरीजों के दाखिले दोपहर तीन बजे तक भी जारी रहे। रोगी वार्डों में भी मरीजों के दाखिले का सिलसिला जारी रहा।
सोमवार को करीब चार सौ मरीजों को उपमंडलीय अस्पताल में उपचार दिलाया गया। बताया कि एक स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ने गायनी ओपीडी में कार्यभार संभाल लिया है। अवकाश पर चल रही दूसरी स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक भी जल्द अपनी सेवाएं देगी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं के साथ दवा का भी लाभ मरीजों को दिलाया जा रहा है। रोगी वार्ड में दाखिल मरीजों के स्वास्थ्य जांच के लिए भी अस्पताल के चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ रोशन लाल कोंडल, एसएमओ