हिमाचल के सैकड़ों स्टूडेंट्स को राहत : मंडी विवि खुलने के बाद बंद इक्डोल के पांचों परीक्षा केंद्र बहाल
हाइलाइट्स
- सरकार ने जारी की अधिसूचना, मिलेगी राहत
- एचपीयू के अधीन केंद्रों में होनी थी परीक्षा
- पैसे और समय दोनों की होनी थी बर्बादी
टीएनसी संवाददाता
शिमला। मंडी विश्वविद्यालय खुलने के बाद बंद इक्डोल के पांच परीक्षा केंद्रों को सरकार ने बहाल कर दिया है। इस बारे में अधिसूचना भी जारी हो गई है। यह एक बड़ी राहत है। बता दें कि इन परीक्षा केंद्र के बंद होने से विद्यार्थी परेशानी में थे। नियमों के तहत 5 जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं बना सकते थे। परीक्षा देने के लिए एपचीयू के अधीन परीक्षा केंद्रों में जाना पड़ता। जिससे धन और समय दोनों की बर्बादी होती। लोगों की मांग के बाद इक्डोल प्रशासन ने यह मामला सरकार के समक्ष रखा। जिसके बाद इन केंद्रों को बहाल करने की सूचना सरकार ने जारी कर हजारों विद्यार्थियों को राहत दी है।
यह था मामलाएसपीयू मंडी के अधीन आने वाले मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पिति , कांगड़ा और चंबा जिला के युवाओं को यूजी और पीजी की परीक्षा देने के लिए या तो शिमला आना पड़त, या फिर एचपीयू के अधीन अन्य केंद्रों में जाना पड़ता। यूजीसही के डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरों के नियमों के तहत दूरवर्ती शिक्षण संस्थान या विवि की तय परिधि के बाहर परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जा सकते। ऐसे में एचपीयू ने एसपीयू मंडी के अधीन आने वाले जिलों में इस बार परीक्षा केंद्र न बनाने का फैसला लिया था।