HEALTHHimachal

राहत: जोगिंद्रनगर अस्पताल में दो माह बाद बहाल होंगी एंबुलेंस सेवाएं

 

  • स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर दो चालकों उपमंडलीय अस्पताल में तैनाती के जारी किए आदेश

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में दो माह बाद फिर से ऐम्बुलेंस सेवाएं बहाल होंगी। इस संदर्भ में जिला स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिनियुक्ति पर दो चालकों को कार्यभार संभालने के आदेश जारी किए हैं। ऐसे में अब गंभीर मरीजों को टांडा और मंडी के  बड़े अस्पतालों में उपचार हासिल करने लिए परेशानी नहीं उठानी पडेगी। सरकारी दरों पर अस्पताल की एंबुलेंस का लाभ जरुरत पड़ने पर मरीजों को मिलेगा। एंबुलेंस सेवाएं बीते दो माह से ठप होने से गंभीर मरीजों को निजी वाहनों की लूट का शिकार होना पड़ रह था। उल्लेखनीय है कि उपमंडलीय अस्पताल में दिवंगत सांसद राम स्वरूप शर्मा के ओर सी भेंट की गई एंबुलेंस को चालकों की कमी के चलते बंद करना पडा था। इससे आपात समय में गंभीर मरीजों को शहर के बाहर उपचार के लिए ले जाना कई बार परेशानी भी बना। जिसे फिर से शुरू करने को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने मंडी जिला के ही एक अस्पताल में तैनात दो चालको को चरणबद्ध तरीके से अपनी सेवाएं प्रतिनियुक्ति के आधार पर देने के आदेश बुधवार को जारी किए हैं। अस्पताल के एसएमओ डा रोशन लाल कौंडल ने बताया कि मरीजों के हित में जिला स्वास्थ्य विभाग ने यह बड़ी राहत प्रदान की है। कहा कि इससे पहले जिला स्वास्थ्य विभाग ने जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध करवाकर गंभीर मरीजों को बड़ी राहत भी प्रदान की थी।

नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में दो चालकों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर सेवाएं देने के आदेश जारी कर दिए हैं ताकि बीते कुछ माह से ठप पड़ी एंबुलेंय सेवाएं बहाल हो सकें। जीवन रक्षक दवाएं भी इससे पहले अस्पताल में भेजी गई हैं।

डा नरेंद्र भारद्वाज: मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मंडी

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply