HimachalPolitics

Reaction on Shimla MC Result: बाहरी लोगों से वोट डलवाकर कांग्रेस जीती, हम नैतिकता के आधार पर लड़ते हैं चुनाव: जयराम

हाइलाइट्स

  • शिमला शहर को नहीं मिल पाया ऑर्गेनिक मैंडेट 
  • बाहरी क्षेत्रों से निगम में बड़ी तादाद में बनवाए वोट
  • वोट डालकर लौटे ऐसे वोटर, शिमला से आत्‍मीयता नहीं

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नगर निगम चुनावों में सभी चुने हुए पार्षदों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जनता के जनमत को स्वीकार करता हूं। कांग्रेस पार्टी ने इन नगर निगम चुनावों को बुरी तरह से प्रभावित करने का पूर्ण प्रयास किया।

कहा कि अगर ध्यान से देखा जाए तो शिमला नगर निगम को एक ऑर्गेनिक मैंडेट नहीं मिल पाया, क्योंकि कांग्रेस के नेताओं ने बाहर के विधान सभा क्षेत्र से शिमला नगर निगम में बड़ी तादाद में वोट बनाए थे इससे चुनाव प्रभावित हुआ। जो वोट बाहर की विधानसभाओं से शिमला में बने गए थे उनकी शिमला से कोई आत्मीयता नहीं थी, शिमला में रहने वाले लोगों को वोट डालने का अधिकार मिलना चाहिए और उनकी आवाज जरूरी है। जो वोट कांग्रेस पार्टी ने अन्य विधानसभा क्षेत्रों से बनाए थे वह वोट डाल के चले भी गए उनको शिमला शहर से कोई लेना-देना नहीं।

जयराम ने कहा कि कई विधायक, मंत्री और कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने 6 महीने पहले किसी और विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया और अब शिमला नगर निगम चुनावों में भी मतदान किया, मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि मेरा वोट भी इन नगर निगम चुनावों के लिए बनाया गया था पर मैंने और मेरे परिवार ने चिट्ठी के माध्यम से अपना वोट वापस लिया । हम नैतिकता के आधार पर चुनाव लड़ते हैं वह वोट तो शिमला में हम भी डाल सकते थे उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया उन्होंने कर्मचारियों को डीए की किस्त दी और कर्मचारियों को रेगुलर करने का ऑर्डर जारी किया है यह 3 महीने पहले भी हो सकता था ।

अगर यह नगर निगम चुनावों में हुआ है इसका मतलब कांग्रेस ने इन चुनावों को प्रभावित किया है।इन चुनावों में तो पूरी सरकार चुनाव जीतने के लिए लगी थी, मैं आपको बताना चाहूंगा कि कई सीटें तो ऐसी है जो केवल 8, 29 और 34 वोट से हारी है, कई सीटें तो छोटे अंतर से हमने हारी है। भाजपा ने चुनावों में अच्छा कार्य किया और इसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देना चाहूंगा।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply