धड़ाधड़ तबादले: 9 आईपीएस, 25 एचपीएस, 55 तहसीलदार और 89 नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर, कुंडू डीजीपी की कुर्सी पर बने रहेंगे
हाइलाइट्स
-
लोकसभा चुनावों से पहले हिमाचल में धड़ाधड़ तबादले हो रहे
-
ऊना और हमीरपुर जिला के पुलिस अधीक्षक भी बदले
-
तबादला आदेश जारी, बिमल गुप्ता को आईजी जिलेंस लगाया
टीएनसी, संवाददाता
शिमला। लोकसभा चुनावों से पहले हिमाचल में धड़ाधड़ तबादले हो रहे हैं। ऊना और हमीरपुर जिला के पुलिस अधीक्षकों सहित नौ आईपीएस और 25 एचपीएस अफसरों के तबादले बुधवार किए गए हैं। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की। वहीं, एक साथ 55 तहसीलदार और 89 नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर हुए हैं। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ. ओंकार शर्मा ने इसे लेकर तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के प्रधान सचिव आयुष के पद पर किए गए तबादला आदेश को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उनके तबादला आदेश वापस लिए गए हैं। संजय कुंडू अब डीजीपी पद पर बने रहेंगे। इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
ट्रांसफर लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें ⇓⇓
Tehsildar Transfers Transfers of NTs dated 31.01.2024
पुलिस अधिकारियों के तबादले
-
आईजीपी विमल गुप्ता को आईजी स्टेट विजिलेंस और एंटी क्रप्शन ब्यूरो, डीआईजी जी शिवकुमार को डीआईजी मंडी, डीआईजी सौम्या को प्रिंसिपल पीटीसी डरोह लगाया गया है।
-
आईपीएस अधिकारियों में एसपी क्राइम पदम चंद को एसपी हमीरपुर और कमांडेंट पांचवीं आईआरबीएन बस्सी जिला बिलासपुर राकेश सिंह को एसपी ऊना नियुक्त किया गया है।
-
एसपी ऊना रहे अर्जित सेन ठाकुर को एसपी एसडीआरएफ जुन्गा और एसपी हमीरपुर रही डॉ. आकृति को आईआरबीएन वनगढ़ में बतौर कमांडेंट भेजा है। कमांडेंट फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा डॉ. मोनिका को कमांडेंट छठी आईआरबीएन धौलाकुआं लगाया गया है। तिरुमल राजू को एसडीपीओ करसोग लगाया गया है।
तीन साल से एक स्थान पर डटे कई एचपीएस अधिकारियों के तबादले
-
एएसपी हमीरपुर अशोक कुमार को बद्दी, एएसपी सीएंडटीएस रतन सिंह को शिमला, आईआरबीएन बस्सी से धर्म चंद को नूरपुर, डीएसपी बीबीएमबी सुंदरनगर खजाना राम को एसडीपीओ बद्दी, एसडीपीओ राजगढ़ अरुण मोदी को डीएसपी फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा लगाया गया है।
-
एएसपी सीआईडी मंडी सुशांत शर्मा को एसडीपीओ चौपाल, एसडीपीओ बद्दी प्रियांक गुप्ता को डीएसपी बीबीएमबी सुंदरनगर, धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात डीएसपी नितिन चौहान को डीएसपी हमीरपुर और डीएसपी केलांग मनीष चौधरी को डीएसपी लीव रिजर्व बिलासपुर लगाया गया है।
-
एएसपी प्रवीण को आईआरबीएन धौलाकुआं, राजकुमार को सोलन भेजा है। एएसपी फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा प्रवीर कुमार ठाकुर को आईआरबीएन धौलाकुआं, एएसपी आईआरबीएन बस्सी राजकुमार को सोलन, एएसपी आईआरबीएन जंगलबेरी विजय कुमार को कमांडेंट होमगार्ड चंबा नियुक्त किया गया।
-
एएसपी धौलाकुआं बबीता राणा को फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा, एएसपी शिमला सुनील दत्त को एएसपी सीएंडटीएस शिमला, एएसपी सोलन योगेश रोलटा को एएसपी सिरमौर, एसडीपीओ ज्वालामुखी विकास कुमार धीमान को डीएसपी आईआरबीएन जंगलबेरी और लाल मान को डीएसपी आईआरबीएन बस्सी लगाया गया है।
-
डीएसपी फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा को एसडीपीओ राजगढ़, डीएसपी हमीरपुर रोहिन डोगरा को धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा में डीएसपी लगाया गया है। एसडीपीओ करसोग गीतांजलि ठाकुर को डीएसपी आईआरबीएन सकोह, डीएसपी आईआरबीएन पंडोह ओमप्रकाश को फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा लगाया गया है।
-
डीएसपी बिलासपुर राजकुमार को डीएसपी केलांग, डीएसपी ट्रैफिक शिमला अजय कुमार भारद्वाज को डीएसपी लीव रिजर्व राजभवन, मानवेंद्र ठाकुर को डीएसपी आईआरबीएन जंगलबेरी और डीएसपी आईआरबीएन सकोह भूपेंद्र सिंह को डीएसपी आईबारबीएन पंडोह नियुक्त किया गया है।