HEALTHHimachal

Proud Moment: जोगिंद्रनगर अस्पताल में रिकॉर्ड तीन घंटे में 11 मरीजों के सफल हुए ऑपरेशन

हाइलाइट्स

  • रोटरी इंटरनेशनल के स्वास्थ्य शिविर में न्यूयॉर्क, केरल से पहुंचे विशेषज्ञ

  • प्रदेश के शल्य चिकित्सकों ने गंभीर बिमारियों से ग्रस्त मरीजों को दिलाई राहत

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। जिला के जोगिंद्रनगर में रोटरी इंटरनेशनल के स्वास्थ्य शिविर में पहली बार न्यूयॉर्क, केरल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में शामिल हिमाचल प्रदेश के शल्य चिकित्सकों ने महज तीन घंटे में 11 मरीजों के सफल ऑपरेशन कर गंभीर मरीजों को राहत दिलाई है। वीरवार को नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में न्यूयॉर्क के प्लास्टिक सर्जन विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ जॉन ओमान, केरला की डॉ अनामा के साथ हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के डॉ जोर्ज वर्गिश, डॉ सोनल बाथला, डॉ बेजेंमिन और स्थानीय अस्पताल के सर्जन विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अभिनव ने 11 मरीजों के सफल ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई।

मेजर शल्य चिकित्सा के दौरान मरीजों के पत्थरी, रसोली, बच्चेदानी के अलावा महिला व पुरूषों के अन्य गंभीर बिमारियों के सफल ऑपरेशन हुए। रोटरी कल्ब के अध्यक्ष डॉ एनआर बरवाल, रोटेरियन मेजर ज्ञान चंद बरवाल, अजय ठाकुर, राम लाल वालिया, अमर सिंह जसवाल, कर्नल नरेश कुमार शर्मा की मौजूदगी में वीरवार सुबह 11 बजे से शुरू हुए मेजर ऑपरेशन दो बजे तक जारी रहे। जिसमें मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों के मरीजों के निःशुल्क शल्य चिकित्सा रोटरी के स्वास्थ्य शिविर में हुई। नागरिक अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में इस बहुदेशीय शल्य चिकित्सा में शामिल स्वास्थ्य कर्मी दिलीप सिंह, हरीश कुमार, स्टाफ नर्स सोमलता, प्रियंका, प्रिया, डिंपल व ममता ने भी अपनी सराहनीय सेवाएं दी। अस्पताल के एसएमओ डॉ रोशन लाल कोंडल ने बताया कि प्रदेश, देश व विदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ अस्पताल के चिकित्सकों ने भी मेजर ऑपरेशन में अपनी सेवाएं देकर गंभीर मरीजों को राहत प्रदान की है। रोटरी कल्ब के अध्यक्ष एनआर बरवाल ने बताया कि आज शुक्रवार को 13 मरीजों के मेजर ऑपरेशन इन्हीं विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में संपन्न होगें। इस दौरान मरीजों को दवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply