Himachal

विरोध: जोगिंद्रनगर में मंडी और कांगड़ा से पहुंच रही फल व सब्जी की गाड़ियां

 

  • विरोध में उतरे थोक कारोबारी, एपीएमसी के चेयरमैन से मांगी कार्रवाई

टीएनसी, संवाददाता


 

जोगिंद्रनगर(मंडी)। उपमंडल में मंडी व कांगड़ा से हर रोज फल व सब्जियों को लेकर पहुंच रही गाड़ियों से स्थानीय सब्जी के थोक विक्रेताओं के लगातार प्रभावित हो रहे कारोबार पर एपीएमसी के चेयरमैन से नियमों के तहत कार्रवाई की मांग थोक विक्रेताओं ने की है। वीरवार को जोगिंद्रनगर पहुंचे एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया से हुई एक खास बैठक में उपविनियमित सब्जी मंडी जोगेंद्रनगर के थोक कारोबारी जोगिंद्र वालिया, प्रेम वालिया, सुरेश कुमार ने बताया कि दोनों ही जिलों से हर रोज पांच से अधिक गाड़ियां फल व सब्जीयों के कारोबार के लिए समूचे जोगेंद्रनगर उपमंडल में दस्तक दे रही है।

इससे स्थानीय सब्जी मंडी का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हालात यह है कि एपीएमसी की फीस भी चुकता करना मुश्किल हो चुका है। लिहाजा एपीएमसी एक्ट के तहत मंडी व कांगड़ा जिला से फल व सब्जीयांे का कारोबार कर रहे कारोबारियों पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। स्थानीय सब्जी मंडी में सात प्रमुख थोक विक्रेताओं समेत कुल 13 आबंटित दुकानों की जानकारी देते हुए उपविनियमित सब्जी मंडी के प्रभारी अमृत लाल ने बताया कि प्रत्येक सब्जी मंडी के थोक विक्रेता में पंजाब राज्य से पहुंच रही सब्जीयों की बिक्री होती है और कारोबार के लिए एपीएमसी के माध्यम से आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। बता दें कि मौजूदा समय में चुनिंदा सब्जी मंडियों में हर रोज 20 से 25 क्विंटल फल व सब्जीयों की बिक्री हो रही है। जबकि मंडी व कांगड़ा जिले से पहुंच रही फल व सब्जी की गाड़ियों का यह कारोबार कई गुणा अधिक है।

 

सब्जी मंडी में आइडल वाहनों की पार्किंग पर होगी कार्रवाई


उपविनियमित सब्जी मंडी के प्रांगण में आइडल पार्किंग पर कानूनी कार्रवाई के आदेश भी एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने जारी किए हैं। उन्होंने सब्जी मंडी की पार्किंग में अवैध पार्क वाहनांे पर कानून के तहत कार्रवाई के लिए डीएसपी पधर संजीव सूद से भी संपर्क साधा। बैठक में मौजूद नगर परिषद के पार्षद प्यार चंद ने बताया कि सब्जी मंडी की पार्किंग में फल व सब्जी की गाड़ियों को स्थान न मिलने से हर रोज मंडी पठानकोट हाईवे पर जाम की स्थिति पेश आ रही है। लिहाजा समस्या के समाधान को लेकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply