Protest: रेप केस में फंसे प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग पर सीयू में प्रदर्शन

 

ह‍ाइलाइट्स

  • आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • शोधार्थी छात्रा ने लगाए हैं दुष्‍कर्म के आरोप

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कांगड़ा। शोधार्थी छात्रा से रेप केस में फंसे केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, आरोपी प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने सीयू परिसर में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा की शिकायत पर जांच की जा रही है। शिकायत में बताया है उसके प्रोफेसर ने शाहपुर के एक निजी होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है।

Leave a Reply