HimachalPolitics

Sex Scandel: सोलन के परवाणू में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

 

 

हाइलाइट्स

 

  • नकली ग्राहकर बनकर गया था पुलिस कर्मचारी
  • कमरा नंबर 102 से युव‌ती पकड़ी, जांच शुरू
  • रिसेप्शन पर बैठा संचालक भी गिरफ्तार

 

टीएनसी, संवाददाता


परवाणू, सोलन। परवाणू के एक होटल में देह व्यापार का भंडोफोड़ हुआ है। पुलिस ने होटल को सील कर मालिक और एक महिला को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बीती रात परवाणू पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान देह व्यापार की सूचना मिलने पर पुलिस होटल में पहुंची। पुलिस ने अपने ही एक पुलिस कर्मी को नकली ग्राहक बनाकर व कुछ पैसे का मार्क कर होटल भेजा। नकली ग्राहक बनकर पुलिस कर्मी होटल पहुंचा और होटल में पुलिस ने रेड की जहां होटल के रिसेप्शन काउंटर पर बैठे व्यक्ति व सोफा पर बैठी महिला को गिरफ्तार कर लिया। कमरा नंबर 102 में एक युवती पाई गई। काउंटर पर बैठे होटल मालिक की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी जैकेट की जेब से कुछ पैसे मिले। पैसों से मिलान करने पर यह वही नोट पाए गए जो नकली ग्राहक पुलिस कर्मी को दिए गए थे।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply