DevelopmentHimachal

Promotion: थुनाग के एसडीएम होंगे ललित कुमार, नरेंद्र सिंह करसोग तैनात

 

हाइलाइट्स

  • पदोन्‍नति के बाद एचएएस कैडर में शामिल हुए छह अफसर

  • अश्वनी कुमार को एसडीएम कोटखाई लगाया

  • पदमा बनी जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोलन

  • नगर निगम मंडी के संयुक्त आयुक्त बने सुरेंद्र कटोच

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। पदोन्‍नति के बाद एचएएस कैडर में शामिल छह अधिकारियों को कार्यभार सौंप दिया गया है। कर एवं आबकारी विभाग में सहायक आयुक्त सेवाएं दे रहे ललित कुमार को पदोन्नित के बाद एसडीएम थुनाग के पद पर नियुक्ति दी है। पदमा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोलन, अश्वनी कुमार को एसडीएम कोटखाई लगाया गया है। जिला जिला कल्याण अधिकारी सेवाएं दे रहे नरेंद्र सिंह को प्रोमोशन के बाद एसडीएम करसोग, जिला कोषाधिकारी सेवाएं दे रहे सुरेंद्र कुमार कटोच को संयुक्त आयुक्त नगर निगम मंडी और पंकज सूद को जोगिंद्र केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक विभाग ने यह आदेश जारी किए हैं।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply