HimachalPolitics

Politics: महिलाओं को 1500 दिलवाने का रोडमैप 30 दिन में होगा तैयार

हाइलाइट्स

कांग्रेस सरकार की घोषणा पूरी करने के लिए  बनी कैबिनेट सब कमेटी अधिसूचित

कौन सी महिलाएं होंगी हकदार, सस्‍पेंस से अभी पर्दा हटना बाकी

टीएनसी, संवाददाता

शिमला। महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए दिलवाने के लिए सुक्‍खू सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी को अधिसूचित कर दिया है। यह कमेटी 30 दिन में इस घोषणा को पूरा करने का रोडमैप तैयार करेगी और मंत्रिमंडल समक्ष रखेगी। 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह यह लाभ मिलना है। लेकिन इसके मानक क्‍यों होंगे, इसपर पर्दा उठना अभी बाकी है।वरिष्‍ठ मंत्री धनीराम शांडिल को कैबिनेट सब कमेटी का चेयरमैन, चंद्र कुमार और अनिरुद्ध सिंह को सदस्य और सामाजिक न्याय एवं आधिकरिता के सचिव को सदस्य सचिव को इस कमेटी में शामिल किया गया है। शांडिल पहले ही पात्र महिलाओं को ही 1,500 प्रतिमाह देने की बात कह चुके हैं। परिवार की आय को ध्‍यान में रखा जा सकता है या केवल बीपीएल और ईडब्ल्यूएस परिवारों को ही यह लाभ दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) से लेकर पंचायत प्रतिनिधि तक पात्र महिलाओं की सूची बनाएंगे।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply