Politics: अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए बजट नहीं ला पाए जयरामः विक्रामदित्य
हाइलाइट्स
पूर्व सीएम के सराज की सड़कें बदहाल, लोगों ने लगाई मरम्मत की गुहार
मंडी में अधिकारियों के साथ लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने की बैठक
लंबित कार्यों को समयबद्घ पूरा करने के दिए आदेश
टीएनसी, संवाददाता
मंडी। लोनिवि मंत्री विक्रामदित्य सिंह ने मंडी दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम अपने ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेश्नल एयापोर्ट बल्ह के लिए केंद्र से बजट लाने में नाकाम रहे। सराज क्षेत्र में सड़कों की हालत बहुत अधिक खराब है। यहां की जनता सड़कें ठीक नहीं होने के चलते दिक्कतें झेल रही है और मरम्मत की गुहार लगा रहे हैं। इसके दौरान उन्होंने मंडी के परिधि गृह में अफसरों के साथ बैठक भी की। कहा कि लोक निर्माण विभाग के तहत सड़कों तथा अन्य लंबित निर्माण कार्यों को समयबद्व पूरा करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। निमार्ण कार्यों की गुणवता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन की ओर अनेकों कदम उठाए हैं। सरकारी टेंडर आवार्ड करने की समय सीमा को साठ दिन से कम करके 20 दिन कर दिया गया है। इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी तथा भ्रष्टाचार को खत्म करने में भी मदद मिलेगी। इस मौक पर मुख्य अभियंता एनपी सिंह चौहान, डीसी अरिंदम चौधरी, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री प्रकाश चौरी, चंपा ठाकुर तथा लोक निर्माण विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
विकास कार्यों का नियमित निरीक्षण करें अधिकारी
लोक निर्माण विभाग मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण भी करें। इस मौके पर संयुक्त कार्यालय भवन करसोग तथा नेरचौक के निर्माण कार्यों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही सलापड़-ततापानी मार्ग के निर्माण के लिए भी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए कहा गया है, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए आवश्यक फंड का प्रावधान किया जाएगा।