जोगेंद्रनगर देवता मेले में सक्रीय चोर गिरोह से निपटेगी पुलिस की क्यूआरटी, डीएसपी की अगुवाई में अतिरिक्त पुलिस बल शहर भर में तैनात
-
महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों ने पैट्रोलिंग कर व्यवस्था जांची, सीसीटीवी कैमरों से भी संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर
राजेश शर्मा
जोगेंद्रनगर(मंडी)।राज्य स्तरीय जोगेंद्रनगर देवता मेले में सक्रीय चोर गिरोह से निपटने के लिए पुलिस की क्यूआरटी टीम ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। डीएसपी पधर दिनेश कुमार की अगुवाई में अतिरिक्त पुलिस बल भी शहर भर में तैनात रहेगा। शुक्रवार को मेले में खरीददारी के लिए पहुंच रही महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों ने भी पैट्रोलिंग कर व्यवस्था जांची। इस दौरान शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी संदिग्धों पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। पांच दिवसीय देवता मेले के बीते चार दिनों में जेब कतरों के द्वारा महिला, पुरूषों की नकदी पर हाथ साफ करने की जो शिकायतें स्थानीय पुलिस के पास पहुंची थी उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की कई टीमों ने भीड़- भाड़ वाली जगहों में सादी वर्दी में भी मौजूद रहे। शहर के हर चौराहे में पुलिस का सख्त पहर बिठाया गया है। वायरलैस मैसेज से भी संदिग्धों की सूचना मिलने पर गहनता से पूछताछ की जा रही है। गत वीरवार को पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने भी जब थाने की गतिविधियों का जायजा लिया तो राज्य स्तरीय देवता मेले में पुलिस की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की और थाना प्रभारी को राज्य स्तरीय देवता मेले में उमड़ रही लोगों की भीड़ पर सुरक्षा प्रबंधों पर अधिक से अधिक ध्यान देने का भी आहवान किया। शुक्रवार को डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि रामलीला मैदान और मेला स्थल में संदिग्धों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया ह। बताया कि सीसीटीवी कैमरों से भी सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी की जा रही है। मेले में अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। हुड़दंगियों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है।