HEALTHHimachalPolitics

Pensioners Demand : पेंशनरों की वित्तीय समस्याओं के साथ चिकित्सा बिलों के भुगतान का समाधान करे सरकार

 

हाइलाइट्स

  • पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सदर खंड की मासिक बैठक में गूंजे मुद्दे
  • अस्‍पताल में दाखिल पेंशनर के अटेंडेंट को पेंशनर भवन में ठहरने की सुविधा
  • मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना का प्रस्ताव पास
  • 17 दिसंबर को राज्य स्तरीय स्थापना दिवस मनाया जाएगा

टीएनसी, संवाददाता


मंडी। अस्‍पताल मार्ग स्थित मंडी के पेंशनर भवन में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सदर खंड की मासिक बैठक में सरकार से पेंशनरों की वित्तीय समस्याओं के साथ चिकित्सा बिलों का भुगतान जल्दी करने की मांग रखी गई। क्षेत्रिय अस्पताल में दाखिल होने वाले पेंशनर्स के साथ आए अटेंडेंट को पेंशनर भवन में ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई का निर्णय लिया गया। बैठक का आयोजन खंड अध्यक्ष रेवती राम शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।
बैठक में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष मंडी एवं राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, उपसचिव जिला रविंद्र शर्मा, जिला मंडी मीडिया प्रभारी कुलदीप गुलेरिया उपस्थित रहे। बैठक में सर्व सम्मति से मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य हरीश शर्मा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 17 दिसंबर को राज्य स्तरीय स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए जिला के सभी खंडों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

नए सदस्‍यों का स्‍वागत


बैठक में सदर यूनिट के महासचिव जोगिंदर सिंह ने नई सदस्यता ग्रहण करने वाले सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता एसके कौशल, डॉ वनिता कपूर, डॉ के सी शर्मा, ललिता सबरवाल, राजीव कपूर व प्रकाश चंद का स्वागत किया। बैठक में जेएस चंदेल, गंगाराम ठाकुर, संतराम, वाइ पी सरोच, हंसराज ठाकुर, शमशेर सिंह मिन्हास, हरी प्रिया, शीला शर्मा, पुष्पांजलि,कमलेश वैद्य व रामचंद्र वर्मा प्रधान कटौला यूनिट सहित लगभग 65 से ज्यादा पेंशनरों ने भाग लिया।


  • मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के अनुसार 2016 से 2022 तक के पेंशनरों के एरियर एकमुश्‍त प्रदान करने एवं जिन पेंशन भोगियों के पेंशन रिवीजन मामले महालेखाकार कार्यालय शिमला में लंबित पड़े हैं, उनका निपटारा अति शीघ्र करवाने के लिए भी प्रदेश सरकार से आग्रह किया।

  • पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सदर खण्ड के अध्यक्ष रेवतीराम शर्मा ने कहा की सदर यूनिट 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाले स्थापना दिवस में आर्थिक सहयोग के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

  • जिला मुख्य सलाहकार एवं संस्थापक सदस्य डॉ के सी मल्होत्रा ने कहा कि जो पेंशनर्स क्षेत्रिय अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल होते हैं उनके साथ आए अटेंडेंट को पेंशनर भवन में ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी ।

  • जिला से आए कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सह सचिव रविंद्र शर्मा और मीडिया प्रभारी कुलदीप गुलेरिया ने सरकार से पेंशनरों की वित्तीय समस्याओं के साथ चिकित्सा बिलों का भुगतान जल्दी करने की मांग रखी।


navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply