HEALTHHimachal

Jogindernagar News: स्त्री व बाल रोगी विशेषज्ञ चिकित्सक की तीन घंटे राह देखने के बाद बिना उपचार लौटे मरीज

 

हाइलाइट्स

  • तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत एक साथ पांच चिकित्सकों की गैर मौजूदगी बनी परेशानी
  • चिकित्‍सकों की राह ताकते सामान्य ओपीडी में मरीजों की भीड़ दोपहर 12 बजे तक लगी रही
  • नवजात शिशुओं को उपचार दिलाने पहुंचे तीमारदारों निराश होकर लौटे

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर (मंडी)। नागरिक अस्पताल में सोमवार को एक साथ तीन विशेषज्ञ समेत कुल पांच चिकित्सकों की गैर मौजूदगी से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे मरीजों को फिर परेशानी झेलनी पड़ी। अस्पताल के सबसे भीड़ भाड़ वाली ओपीडी स्त्री व बाल रोग में विशेषज्ञ चिकित्सकों के न पहुंचने से सौ से अधिक मरीजों को बिना उपचार लौटना पड़ा। तीन अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की अनुपस्थिति के चलते अस्पताल की सामान्य ओपीडी में मरीजों की भीड़ दोपहर 12 बजे तक लगी रही। करीब तीन सौ से अधिक मरीज उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे। इनमें नवजात शिशुओं को उपचार दिलाने पहुंचे तीमारदारों को निराश होकर लौटना पड़ा। अस्पताल की दो स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक भी सोमवार को अस्पताल में नहीं पहुंचे तो कुछ गंभीर गर्भवती महिलाओं को बिना उपचार लौटना पड़ा।


  1. अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ने सोमवार सुबह अस्पताल के शिशु रोगी वार्ड में दाखिल मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की इसके बाद खराब स्वास्थ्य व अन्य कार्य के चलते वह ओपीडी में अधिक समय नहीं दे पाए।
  2. गायनी विशेषज्ञ चिकित्सकों के भी अस्पताल में न पहुंचने से महिला मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। अस्पताल की सामान्य ओपीडी में उपचार के लिए पहुंचे बेहताशा मरीजों की भीड़ के चलते उपचार के लिए अपनी बारी के लंबे इंतजार को लेकर भी मरीजों के चेहरे में मायूषी देखने को मिली।
  3. अस्पताल में मौजूद जिस ओपीडी में चिकित्सक मौजूद थे वहां पर भी मरीजों की अधिक भीड़ के चलते तय समय पर उपचार दिलाना भी चुनौती बना रहा। बता दें कि मौसम के बदलते मिजाज के बाद अस्पताल में अब तेज बुखार, गले की खरास व सर्दी खांसी की गंभीर बिमारी से ग्रस्त मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले मानसून सीजन में उल्टी दस्त व डायरिया से ग्रस्त मरीजों से भी अस्पताल भरा हुआ था। स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय अस्पताल में 14 के करीब चिकित्सकों की व्यवस्था कर रखी है। बावजूद उसके भी उपचार हासिल करने के लिए मरीजों को कई बार लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

 

 

जोगिंद्रनगर अस्पताल में मरीजों को उपचार दिलाने के लिए सभी विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाओं का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कर रहे हैं। आपातकालीन सेवाओं के बाद एक चिकित्सक की अनुपस्थिति अस्पताल में रहती है। आवश्यक कार्य व खराब स्वास्थ्य के चलते सोमवार को जो चिकित्सक ओपीडी पर नहीं पहुंच पाए उनकी कमी पूरी करने को लेकर अस्पताल में तैनात अन्य चिकित्सकों ने सुबह साढ़े नौ बजे से देर शाम चार बजे तक सभी प्रकार के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिलाया। आपातकालीन सेवाओं में भी चिकित्सक 24 घंटे मरीजों को उपचार दिलाते रहे।

डॉ रोशन लाल कोंडल, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply